×

मुलायम से मिलने के बाद CM अखिलेश बोले- जल्द ही प्रचार का कार्यक्रम जारी करूंगा

aman
By aman
Published on: 10 Jan 2017 11:41 AM IST
मुलायम से मिलने के बाद CM अखिलेश बोले- जल्द ही प्रचार का कार्यक्रम जारी करूंगा
X

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव से मिलने यूपी के सीएम अखिलेश यादव उनके आवास पहुंचे थे। डेढ़ घंटे चली बैठक के के बाद सीएम अखिलेश मुख्यमंत्री आवास लौट गए। हालांकि पिता-पुत्र में किसी ने मीडिया से कोई बात नहीं की। लेकिन सूत्र से मिली जानकारी के अनुसार मुलायम सिंह यादव पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद छोड़ने को तैयार नहीं हैं। वहीं सीएम अखिलेश ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, 'आप तैयार रहें जल्द ही प्रचार का कार्यक्रम जारी करूंगा।'

इससे पहले उम्मीद की जा रही थी कि बैठक के बाद सपा सुप्रीमो और अखिलेश यादव कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं। ऐसे कयास मुलायम के नरम तेवरों को देखते हुए लगाए जा रहा था।

मुलायम अध्यक्ष पद के लिए अड़े

वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, अखिलेश यादव के साथ बैठक के दौरान मुलायम अड़े रहे कि अध्यक्ष पद उन्हें ही मिलना चाहिए। हालांकि वह इस पर सहमत हो गए कि अखिलेश के पास ही टिकट बांटने का अधिकार होगा।

रामगोपाल-अमर नदारद

मुलायम सिंह से मुलाकात के बाद सीएम अखिलेश यादव हाथ हिलाते हुए निकले। उन्होंने 'ओके' जैसा मैसेज दिया। पिता-पुत्र की इस मुलाकात के दौरान अमर सिंह और रामगोपाल यादव मौजूद नहीं थे। हालांकि, इस दौरान कुछ समय तक गायत्री प्रसाद प्रजापति और संजय सेठ रहे।

ये भी पढ़ें ...मुलायम सिंह बोले- पार्टी न टूटी है और न टूटेगी, चुनाव बाद अखिलेश ही होंगे CM

गौरतलब है कि सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात के बाद मुलायम सिंह यादव लखनऊ लौट आए थे। राजधानी में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'सपा एक है और अगले सीएम अखिलेश यादव ही रहेंगे। इस मुद्दे पर कोई मतभेद नहीं है।' उन्होंने पार्टी टूटने के सवाल सिरे से ख़ारिज किया। उन्होंने कहा, 'हम सब एक हैं और जल्द ही चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे।'

एक शख्स पार्टी में समस्याएं पैदा कर रहा

सोमवार को मुलायम ने रामगोपाल यादव की ओर इशारा करते हुए कहा था, 'केवल एक शख्स पार्टी में समस्याएं पैदा कर रहा है। उसने ही मेरे बेटे को बहका रखा है। मैंने अखिलेश से रविवार रात और आज (सोमवार) सुबह भी बात की। मेरे और उसके बीच कोई विवाद नहीं है।' पार्टी में जारी घमासान पर उन्होंने कहा कि मामले को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा।



aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story