×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

चुनाव से पहले CM अखिलेश ने मुजफ्फरनगर पर लगाया मरहम, करोड़ों की सौगात

By
Published on: 19 July 2016 3:26 PM IST
चुनाव से पहले CM अखिलेश ने मुजफ्फरनगर पर लगाया मरहम, करोड़ों की सौगात
X

मुजफ्फरनगर: यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए और मुजफ्फरनगर में तीन साल पहले हुए दंगों की आंच पर मरहम लगाने यूपी के सीएम अखिलेश यादव मंगलवार को मुजफ्फरनगर पहुंचे। जहां सीएम अखिलेश ने बसपा और बीजेपी पर निशाना साधते हुए सपा सरकार की न सिर्फ उपलब्धियां गिनाई बल्कि करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात मुजफ्फरनगर दंगे का दंश झेल रहे लोगों को दी

सीएम अखिलेश ने थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर गांव स्थित प्रेरणा स्थल पर यूपी के पूर्व उप मुख्यमंत्री स्व. नारायण सिंह की 29वीं पुण्‍यतिथि के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद स्व. नारायण सिंह के बेटे स्व. संजय चौहान की प्रतिमा का अनावरण किया। सीएम अखिलेश ने सभा को संबोधित करते हुए मुजफ्फरनगर को करोड़ों रुपए की योजनाओं की सौगात दी।

सीएम अखिलेश ने मुजफ्फरनगर को दिए ये तोहफे

-1500 लोगों को साइकिल बांटी गई, 662 बच्चों को लैपटॉप बांटे गए।

-477 महिलाओं को विधवा पेंशन का चेक दिए गए, 7000 समाजवादी पेंशन चेक बांटे गए।

-480 लोगों को लोहिया आवास दिया गया।

-270 लोगों को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 30-30 हजार रुपए का चेक दिया गया।

-76 किसानों को दुर्घटना योजना के तहत 5-5 लाख रुपए के चेक बांट दिए गए।

-777 लोगों को कौशल विकास मिशन के तहत नियुक्ति पत्र दिया गया।

मुजफ्फरनगर और शामली को मिलेगी 24 घंटे बिजली

-मुजफ्फरनगर में सभा को संबोधित करते हुए सीएम अखिलेश ने कहा कि समाजवादी नेताओं ने किसानों के लिए बहुत काम किया।

-सीएम अखिलेश ने कहा कि आज से मुजफ्फरनगर को 24 घंटे बिजली मिलेगी।

-गन्ना भुगतान मूल्य पर सीएम अखिलेश ने कहा कि कांग्रेस ने चीनी बाहर से मंगाई, इस वजह से परेशानी हुई।

-आने वाले वक्त मे मौका मिला तो और बेहतर काम करेंगे। समाजवादी पार्टी ने बड़े पैमाने पर लैपटॉप बांटे।

-सीएम अखिलेश ने कहा समाजवादी सरकार अच्छे नंबर पाने वालों को लैपटॉप दे रही है।

-सीएम अखिलेश ने कहा कि सबसे ज्यादा साइकिल समाजवादियो ने बंटवाई।

-समाजवादियो की योजनाओ की दूसरे राज्य नकल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें ...UP कैबिनेट का फैसला,जल्द लागू हो सकती है सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें

बीजेपी और बसपा पर साधा निशाना

-9 साल से बुआ के हाथी बैठ नही पाए,पत्थरो में पैसा बर्बाद हुआ,गरीबो की मदद नही हुई।

-पिछली सरकार में सत्ता कैसे चलाई गई, हाथी खड़े थे वो खड़े हैं,जो बैठे थे वो बैठे

-लव जेहाद, घर वापसी के मुद्दे बीजेपी ने उठाए बीजेपी के लोग भाईचारे के दुश्मन हैं।

-सीएम अखिलेश ने कहा कि डिजिटल इंडिया की बात करने वाले लोग कहां हैं। दो साल में बीजेपी ने कोई काम नहीं किया।

-बीजेपी हमारी योजनाओं से तुलना करके दिखाए,विकास और काम में बीजेपी पीछे छूट जाएगी।



\

Next Story