TRENDING TAGS :
ममता बोली, BJP राजनीतिक पार्टी नहीं बल्कि आतंकवादी संगठन
नई दिल्ली : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बीजेपी पर फिर से हमला बोला और गुरूवार को इसे राजनीतिक पार्टी की बजाए आतंकी संगठन करार दिया। ममता ने कहा, हम बीजेपी की तरह आतंकी संगठन नहीं हैंं । वो केवल क्रिश्चियन्स और मुसलमानों को ही नहीं लड़वा रहे बल्कि हिन्दुओं को भी आपस में लड़वा रहे हैं।
ममता से पहले बुधवार को पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी विवादित बयान दिया था, जिसके बाद उनके खिलाफ भड़काऊ भाषण देने के आरोप में एफआईआर दर्ज हुआ। घोष ने ये भाषण जलपाईगुड़ी में दिया।
यह भी पढ़ें .....बीजेपी पहले 2019 जीते फिर 2024 के सपने देखे : ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं पर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की ओर से बढ़ते हमलों का उसी शैली में पलटवार करने के लिए घोष ने अपने भाषण में जिक्र किया और कहा कि हमारे सब्र की भी कोई सीमा है। हमने कोई बॉन्ड लिखकर नहीं दिया है कि जो हम पर हमला करेगा हम उसे मुफ्त रसगुल्ले खिलाएंगे। उन्हें बम के बदले बम से जवाब दिया जाएगा, गोली के बदले गोली और हर लाठी के बदले लाठी।
घोष ने जिले में ‘कानून उल्लंघन कार्यक्रम’ की अगुआई करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, 'टीएमसी के दादा जो यहां गुंडागर्दी कर रहे हैं, मैं उनसे कहता हूं, वो दिन ज्यादा दूर नहीं है जब तुम या तो जेल जाओगे या सीधे एनकाउंटर में मारे जाओगे। गब्बर सिंह की तरह साथ ही गोलियां और लाशें भी गिनी जाएंगी...किसी को नहीं छोड़ा जाएगा।
यह भी पढ़ें .....CM ममता बनर्जी के आवास के बाहर 2 हथियारबंद महिलाएं गिरफ्तार
हाल ही में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर विवादित बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाला नाथूराम गोड्से भी कभी संघ से जुड़ा था। यह विचारधारा घृणा फैलाती है। घृणा हिंसा को बढ़ावा देती है और हिंसा फिर आतंकवाद की ओर ले जाती है। उन्होंने आरएसएस पर आतंकवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए कहा था कि जितने भी हिंदू धर्म वाले आतंकवादी पकड़े गए हैं सब संघ के कार्यकर्ता रहे हैं।
Next Story