TRENDING TAGS :
डेरा इफेक्ट! कांग्रेस के इस बड़े नेता ने मोदी-खट्टर सरकार को बता डाला नपुंसक
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 'ऐसा लगता है कि मरने वालों की जो संख्या बताई जा रही है, वह उससे कहीं अधिक है।
नई दिल्ली: डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत से दोषी ठहराए जाने के बाद भड़की हिंसा में 31 लोगों की मौत के बाद कांग्रेस ने हरियाणा सरकार को हिंसा रोकने में पूरी तरह 'विफल' करार देते हुए सीएम मनोहर लाल खट्टर को बर्खास्त कर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि 'ऐसा लगता है कि मरने वालों की जो संख्या बताई जा रही है, वह उससे कहीं अधिक है।' उन्होंने आरोप लगाया कि पीएम नरेंद्र मोदी 'अपने मित्र खट्टर को बचाना' चाहते हैं।
यह भी पढ़ें .... डेरा हिंसा: राजनाथ की अध्यक्षता में उच्चस्तरीय बैठक, 3 मुद्दों पर हुई चर्चा
सिंघवी ने शुक्रवार को हरियाणा में हुई हिंसा पर कहा, "आप हिंसा का नंगा नाच और सड़कों पर दंगे देख रहे हैं।" सिंघवी ने कहा कि यह केंद्र और राज्य, दोनों सरकारों की विफलता है। उन्होंने कहा, "निकम्मी सरकार को बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।" सिंघवी ने कहा, "यह अप्रत्याशित है कि सात दिन पहले से चेतावनी मिलने के बाद भी हरियाणा और केंद्र की सरकारें नपुंसक, मूकदर्शक बनी रहीं।"
यह भी पढ़ें .... राम रहीम के गार्डों-समर्थकों पर देशद्रोह का केस, IG को मारा था थप्पड़
बता दें कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने शनिवार को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रेप केस में दोषी ठहराए जाने के बाद फैली हिंसा पर दायर एक पीआईएल पर सुनवाई की। कोर्ट ने क़ानून-व्यवस्था पर सुनवाई करते हुए मनोहर लाल खट्टर सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने कहा कि राजनीतिक फायदे के लिए हिंसा हुई। ऐसा लगता है कि सरकार ने सरेंडर कर दिया। कोर्ट ने राम रहीम को गिरफ्तार करते समय एक आईपीएस अधिकारी (आईजी केके राव) को थप्पड़ मारने वाले बाबा राम रहीम के 6 सुरक्षा गार्ड और 2 डेरा समर्थकों के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है।
यह भी पढ़ें .... #RamRahim: सेना, सरकार ने कहा- नहीं घुसे डेरा मुख्यालय में
गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम को दोषी करार दिए जाने से पहले भी पूरे मामले में बेहद सख्त रुख अपनाने कोर्ट ने कहा था कि फैसले के बाद स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अगर हथियार या फोर्स का इस्तेमाल भी करना पड़े तो जरूर करें बावजूद इसके स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई। गृह मंत्रालय ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को दोषी करार दिए जाने के बाद भड़की हिंसा में 31 लोगों की मौत हुई है। मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पंचकूला में 29 और सिरसा में दो लोगों की मौत हुई है। सीबीआई कोर्ट के फैसले के बाद हुई हिंसा में कम से कम 250 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 60 पुलिसकर्मी भी हैं।
यह भी पढ़ें .... शशि थरूर बोले- खट्टर इस्तीफा नहीं दें तो बर्खास्त कर देना चाहिए
उल्लेखनीय है कि हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा के 36 आश्रम सील किए गए हैं। कुरुक्षेत्र में डेरा सच्चा सौदा के दो आश्रम सील कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश में भी आश्रमों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। हरियाणा के एडिशनल चीफ सेक्रेट्री (गृह) ने राज्य में डेरा सच्चा सौदा के सभी आश्रमों की तलाशी के आदेश दिए हैं। हरियाणा के करनाल में 15 डेरा समर्थक गिरफ्तार किए गए है।