×

कांग्रेस के मुस्लिम नेता बोले- पीरियड्स के दौरान अपवित्र होती हैं औरतें, धार्मिक स्थल में ना जाएं

केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अंतरिम अध्यक्ष एम एम हसन ने मंगलवार (28 मार्च) विवादित बयान दिया है। महिलाओं के मासिक धर्म (menstruation) को अपवित्र (impure) बताते हुए हसन ने कहा कि इस दौरान महिलाओं को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए।

tiwarishalini
Published on: 28 March 2017 11:01 AM GMT
कांग्रेस के मुस्लिम नेता बोले- पीरियड्स के दौरान अपवित्र होती हैं औरतें, धार्मिक स्थल में ना जाएं
X

त्रिवेंद्रम: केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (केपीसीसी) के अंतरिम अध्यक्ष एम एम हसन ने मंगलवार (28 मार्च) को विवादित बयान दिया है। महिलाओं के मासिक धर्म (पीरियड्स) को अपवित्र बताते हुए हसन ने कहा कि इस दौरान महिलाओं को मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए। हसन ने कहा कि मासिक धर्म के दौरान मुस्लिम महिलाएं व्रत (fast) या पूजा नहीं करती हैं। हसन ने यह बात केपीसीसी के अंतरिम अध्यक्ष बनाए जाने के बाद एक पब्लिक मीटिंग में कहीं। उन्होंने कहा कि औरतों को खुद ही ये सोचना चाहिए।

यह भी पढ़ें ... शनि शिंगणापुर: 400 साल पुरानी परंपरा टूटी, महिलाओं को भी पूजा की इजाजत

गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस हाई कमान ने एमएम हसन को कांग्रेस की केरल इकाई का अस्थायी प्रेसिडेंट बनाया गया है। वी.एम. सुधीरन के इस्तीफे के बाद से यह पद खाली पड़ा हुआ था।

यह भी पढ़ें ... हाजी अली दरगाह में आज से मजार तक जाएंगी महिलाएं, चढ़ा सकेंगी फूल और चादर

हसन ने कहा कि मेरी बात को किसी और तरह से नहीं देखा जाना चाहिए क्योंकि ये मेरी निजी राय है। हसन ने कहा कि सबकी अपनी राय होती है और मेरा ऐसा मानना है कि अपवित्रता की वजह से मासिक धर्म के दौरान औरतों धार्मिक स्थल में नहीं जाना चाहिए।

अगली स्लाइड में पढ़ें शायद कांग्रेसी नेता हसन को नहीं पता यह बात ...

शायद कांग्रेसी नेता हसन को नहीं पता यह बात

शायद कांग्रेसी नेता हसन को यह बात पता नहीं कि भारत के उत्तर पूर्वी राज्य असम में अंबुबाची पर्व और यहां लगने वाला मेले जो कि 20-23 जून के बीच आरंभ होता है। इसमें ऐसा माना जाता है कि इऩ दिनों में साल में एक बार कामाख्या देवी रजस्वला हो जाती हैं और यह उनके श्रद्धालुओं को दिखाई भी देता है।

यह भी पढ़ें .... अंबुबाची मेले तक बंद रहते हैं कामाख्या देवी के द्वार, नहीं होती पूजा

देवी को इन दिनों योनि के रूप में पूजा जाता है। इन दिनों ब्रह्मपुत्र के पानी से लेकर कई जगह तक मां की शक्ति का हल्के लाल रंग में दर्शन भी होने की बात कही जाती है। अंबुबाची को प्रकृति के उर्वरा शक्ति का प्रतीक और उसके प्रकटीकरण के तौर पर भी देखा जाता है।

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story