×

PAK के निशाने पर 35 चौकियां, गोलीबारी में 15 साल के लड़के की मौत

इंटरनेशनल बॉर्डर पर अब भी रुक-रुक कर पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग जारी है। वहीं कई इलाकों में सीजफायर तोड़ने पर भारत भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है। जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय जवानों ने पाकिस्तानी सेना की कई चौकियों को तबाह कर दिया है।

priyankajoshi
Published on: 20 Jan 2018 10:51 AM IST
PAK के निशाने पर 35 चौकियां, गोलीबारी में 15 साल के लड़के की मौत
X
जम्मू-कश्मीर के बडगाम मुठभेड़ में एक आतंकवादी हुआ ढेर

जम्मू: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत से बाज नहीं आ रहा है। अब भी रुक-रुक कर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग जारी है। भारत ने पाक की ओर से किए गए युद्ध विराम उल्लंघन का भी मुंह तोड़ जवाब दिया है। भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई में पाक सेना की कई चौकियों को नेस्तेनाबूत कर दिया है।

पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में आरएसपुरा सेक्टर के कपूरपुर गांव में एक 15 साल के लड़के की मौत हो गई है। वहीं सुचेतगढ़ इलाके में एक बीएसएफ जवान के घायल होने की खबर मिली है। आरएसपुरा में अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।

BSF की 35 चौकियां PAK के निशाने पर

सीमा पर पाकिस्तान ने भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 35 चौकियों को निशाना बनाया है। पाकिस्तानी रेंजर्स भारतीय जवान और नागरिकों पर मोर्टार दाग रहे हैं। शुक्रवार की रात पाकिस्तान की ओर से अरनिया, सुचेतगढ़, आरएस पुरा, पर्गवाल, कानाचक और अखनूर के घरखाल इलाके में सीजफायर का उल्लंघन किया गया।

पाकिस्तान को भी भारी नुकसान

पाक गोलीबारी में जम्मू के कानाचक इलाके में एक नागरिक के जख्मी होने की खबर मिली है। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सांबा, आरएसपुरा और हीरानगर सेक्टर पर पाकिस्तान को भारी नुकसान पहुंचाया है। सूत्रों ने बताया है कि भारतीय सीमा ने बॉर्डर पार शकरगढ़ और सियालकोट इलाके में आठ पाकिस्तानी नागरिक और रेंजर्स ढेर कर दिए हैं।

अफसरों को सतर्क रहने का दिया आदेश

पाकिस्तान से बरसाए गए मोर्टार और गोलों में अब तक 2 नागरिकों की जान जा चुकी है। तीन दिन में तीन भारतीय जवान भी शहीद हो चुके हैं। पाकिस्तान की नापाक हरकतों के मद्देनजर इंटरनेशनल बॉर्डर पर 5 किलोमीटर के दायरे में सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। एलओसी पर तैनात सिविल अफसरों को सतर्कता बरतने का आदेश दिया गया है।

priyankajoshi

priyankajoshi

इन्होंने पत्रकारीय जीवन की शुरुआत नई दिल्ली में एनडीटीवी से की। इसके अलावा हिंदुस्तान लखनऊ में भी इटर्नशिप किया। वर्तमान में वेब पोर्टल न्यूज़ ट्रैक में दो साल से उप संपादक के पद पर कार्यरत है।

Next Story