TRENDING TAGS :
VIDEO में देखिए... जब मोदी-हसीना के साथ हुआ ये Funny Moment, खूब लगे ठहाके
दरअसल नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में जब पीएम मोदी और शेख हसीना द्विपक्ष्ाीय मुलाकात के बाद जॉइंट स्टेटमेंट देने जा रहे थे तभी एक ऐसा मजेदार वाकया हुआ,
नई दिल्ली: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के बीच शनिवार (08 अप्रैल) को हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय मीटिंग हुई। मोदी और हसीना की मौजूदगी में दोनों देशों के बीच डिफेंस, सिक्योरिटी और सिविल न्यूक्लियर सेक्टर से जुड़े 22 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। इसके बाद मोदी और हसीना को जॉइंट स्टेटमेंट जारी करना था, लेकिन तभी कुछ ऐसा हुआ कि पीएम मोदी, बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना समेत वहां मौजूद सभी लोग जोर जोर से हंसने लगे।
आगे की स्लाइड में जानिए आखिर क्या हुआ ऐसा ...
दरअसल नई दिल्ली स्थित हैदराबाद हाउस में जब पीएम मोदी और शेख हसीना द्विपक्ष्ाीय मुलाकात के बाद जॉइंट स्टेटमेंट देने जा रहे थे तभी एक ऐसा मजेदार वाकया हुआ, जिसके चलते दोनों देशों के पीएम (नरेंद्र मोदी और शेख हसीना) समेत पूरे हॉल में मौजूद लोग हंसने लगे। हुआ दरअसल यूं कि जब स्टेज पर दोनों पीएम मौजूद थे तो उसी दौरान उद्घघोषक (एनाउंसर) ने उनसे स्टेप डाउन करने के लिए कहा।
यह भी पढ़ें ... भारत-बांग्लादेश के बीच 22 समझौतों पर मुहर, मोदी-हसीना बोले- करीब आएंगे, तभी होगा विकास
पीएम मोदी ने भी स्टेज पर बाग्लादेश की पीएम शेख हसीना से स्टेप डाउन करने को बोला। उसके बाद दोनों नेता सीढ़ियों से हंसते हुए नीचे उतरे और हॉल में मौजूद सभी लोग हंसने लगे। दरअसल अंग्रेजी भाषा में स्टेप डाउन का मतलब (पद छोड़ना या त्याग पत्र देना) होता है। हालांकि उद्घोषक (अनाउंसर) का आशय दोनों पीएम के स्टेज (पोडियम) से नीचे उतरने से था। इसी बात को लेकर वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े।
अगली स्लाइड में जानिए क्या बोले पीएम मोदी ?
�
पीएम मोदी ने क्या कहा ?
-तीस्ता जल विवाद जल्द सुलझेगा।
-भारत-बांग्लादेश के बीच डीजल सप्लाई के पाइपलाइन बिछाएंगे।
-कोलकाता और बांग्लादेश के बीच बस और ट्रेन सेवा से फायदा होगा।
-हम बांग्लादेश को बिजली की सप्लाई और बढ़ाएंगे।
-साल 1971 की लड़ाई के योद्धाओं का सम्मान भारत का सम्मान है।
-भारत हमेशा से बांग्लादेश के विकास के लिए खड़ा रहा है।
-बांग्लादेश में निवेश के लिए भारत की कई कंपनियां समझौते करेंगी।
-बांग्लादेश के साथ दोस्ती का स्वर्णिम अध्याय शुरू हुआ है।
अगली स्लाइड में जानिए क्या बोलीं बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ?
शेख हसीना ने क्या कहा?
-दोनों देशों की सीमाओं को आपराधिक गतिविधियों से सुरक्षित करना है।
-कोलकता और बांग्लादेश के बीच ट्रेन और बस सेवा से फायदा होगा।
-दोनों देशों के बीच आवागमन से फायदा होगा।
अगली स्लाइड में देखिए वीडियो ...
�
�
�
�
�
�
वीडियो सौजन्य- ANI