TRENDING TAGS :
जीएसटी अधिकारी बिना अनुमति व्यापारी के यहां नहीं जा सकते : सरकार
केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि कुछ लोग जीएसटी अधिकारी बनकर व्यापारियों से पैसे की मांग कर रहे हैं, मगर विभाग के किसी भी अधिकारी को दुकानदारों के यहां निरीक्षण करने की अनुमति नहीं दी गई है।
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने शनिवार को कहा कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि कुछ लोग जीएसटी अधिकारी बनकर व्यापारियों से पैसे की मांग कर रहे हैं, मगर विभाग के किसी भी अधिकारी को दुकानदारों के यहां निरीक्षण करने की अनुमति नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें ... सरकार ने जारी किया “GST Rate Finder” ऐप, एक क्लिक से पता चलेगा जीएसटी रेट
जीएसटी के मुख्य आयुक्त कार्यालय (दिल्ली जोन) की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया, "मीडिया के कुछ हिस्सों से ऐसी खबरें सामने आई हैं कि कुछ अनैतिक तत्वों ने जीएसटी के नाम पर दूकानदार और ग्राहकों को ठगने की कोशिश की है। विभाग के किसी भी अधिकारी को बिना अनुमति के किसी व्यापारी या दुकानदार के यहां जाने की अनुमति नहीं है।"
यह भी पढ़ें ... राजस्व सचिव बोले- MRP से अलग नहीं होगा कोई टैक्स, टोल टैक्स-एंट्री टैक्स GST के दायरे में नहीं
बयान में बताया गया कि किसी तरह की परेशानी होने पर व्यापारी फोन नंबर 011-23370115 पर या पता (सेंट्रल रेवेन्यू बिल्डिंग, आई.पी. एस्टेट, नई दिल्ली) से संपर्क कर सकते हैं। विभाग जीएसटी को अपनाने में दुकानदारों और व्यापारियों की मदद करना चाहता है।
--आईएएनएस