×

प्रद्युम्न केस: पिंटो परिवार को HC से राहत नहीं, गिरफ्तारी पर रोक से इंकार

aman
By aman
Published on: 20 Sept 2017 2:02 PM IST
प्रद्युम्न केस: पिंटो परिवार को HC से राहत नहीं, गिरफ्तारी पर रोक से इंकार
X
प्रद्युम्न हत्याकांड: पिंटो परिवार को HC से राहत नहीं, गिरफ्तारी पर रोक से इंकार

चंडीगढ़: प्रद्युम्न हत्याकांड में पिंटो परिवार को हरियाणा-पंजाब हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है। हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए रेयान ग्रुप के मालिक रेयन पिंटो, ग्रेस पिंटो और फ्रांसिस पिंटो की गिरफ्तार पर रोक लगाने से इंकार कर दिया है। जस्टिस इंद्रजीत सिंह ने हरियाणा सरकार को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने को कहा है।

ये भी पढ़ें ...प्रद्युम्न हत्याकांड: 9 दिन बाद आज खुला रेयान इंटरनेशनल स्कूल

बता दें कि इससे पहले हाईकोर्ट के जज एबी चौधरी ने पिटों परिवार की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया था। उनका कहना था कि वह पिंटो परिवार के जानने वालों में से हैं। ऐसे में वो इस मामले की सुनवाई नहीं करना चाहते हैं। इसके बाद कोर्ट की नई बेंच ने बुधवार (20 सितंबर) को इस मामले में सुनवाई की। गौरतलब है कि इससे पहले पिंटो परिवार को बॉम्बे हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली थी।

ये भी पढ़ें ..प्रद्युम्न हत्याकांड में नया मोड़, क्या है काले चश्मे वाले का सच?

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story