×

सैकड़ों झोपड़पट्टियां जलकर हुईं खाक, हाईटेंशन तार टूटने से हुआ हादसा

Newstrack
Published on: 25 Jan 2016 9:41 AM GMT
सैकड़ों झोपड़पट्टियां जलकर हुईं खाक, हाईटेंशन तार टूटने से हुआ हादसा
X

लखनऊ. राजधानी के महानगर थानाक्षेत्र में आने वाले कुकरैल बंधे के पास स्थित सैकड़ों झोपड़पट्टियों में रविवार देर रात आग लग गई। आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि इसकी चपेट में आकर सैकड़ों घर जलकर राख हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 13 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि आग देर रात 2 बजे लगी थी और इस पर सुबह 9 बजे काबू पाया जा सका। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब तक फायर ब्रिगेड गाड़ियां पहुंची, तब तक कई घर आग की चपेट में आ चुके थे। वहीं, एसपी टीजी जय प्रकाश यादव के मुताबिक, 11 हजार वोल्टेज का हाईटेंशन तार टूटने की वजह से ये हादसा हुआ। जलने वाले घरों में ज्यादातर कबाड़ की दुकानें थीं, इसलिए आग तेजी से फैल गई।

नीचे की स्लाइड्स में देखिए, कैसे मिनटों में राख हो गई सैकड़ों आशियाने...

[su_slider source="media: 5324,5322,5321,5320,5319,5318,5317" width="620" height="440" title="no" pages="no" mousewheel="no" speed="0"]

Newstrack

Newstrack

Next Story