TRENDING TAGS :
कांग्रेस विधायकों के आशियाना बने रिजॉर्ट पर आयकर विभाग का छापा
आयकर विभाग की एक बड़ी टीम ने बुधवार को सुबह कर्नाटक ताकतवर कांग्रेस नेता और ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर और उनके रिजॉर्ट पर छापा मारा।
बंगलुरू: आयकर विभाग की एक बड़ी टीम ने बुधवार (02 अगस्त) को सुबह कर्नाटक सरकार के ताकतवर कांग्रेस नेता और ऊर्जा मंत्री डीके शिवकुमार के घर और उनके रिजॉर्ट पर छापा मारा। छापे का महत्वपूर्ण पहलू यह था कि शिवकुमार के जिस रिजॉर्ट पर छापा मारा गया है उसी में गुजरात के कांग्रेस विधायकों को ठहराया गया है। आयकर विभाग की इस कार्रवाई को लेकर छापे के बाद ही बखेड़ा खड़ा हो गया और कांग्रेस ने भाजपा पर हमला किया कि गुजरात की राज्यसभा सीट को लेकर यह कार्रवाई की गयी है। इस मामले को लेकर जबर्दस्त हंगामे के आसार हैं।
यह भी पढ़ें ... बीजेपी से डरे गुजरात के 44 कांग्रेस विधायकों का बेंगलुरु के पास रिसॉर्ट में डेरा
रिजॉर्ट सहित मंत्री के 39 ठिकानों पर पड़े छापे
सूत्रों के मुताबिक आयकर विभाग ने रिजॉर्ट में बड़ी मात्रा में नकदी छुपाकर रखे जाने के शक में यह कार्रवाई की है। आयकर अधिकारियों ने कांग्रेस विधायकों के कमरों के अलावा वहंा मौजूद सभी वाहनों की भी तलाशी ली। आयकर अधिकारियों ने कनकपुरा और सदाशिव नगर में शिवकुमार के आवास और ईगलटन रिजॉर्ट सहित 39 ठिकानों पर छापेमारी की। बवाल होने की आशंका के कारण आयकर अफसरों की टीम के साथ सीआरपीएफ जवानों को भी लगाया गया था। टीम ने सुबह सात बजे शिवकुमार के ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। शिवकुमार के ठिकानों के अलावा उनके छोटे भाई इलाके के विधायक डीके सुरेश और एमएलसी रवि के आवास पर भी छापेमारी की खबर है। जानकारों के मुताबिक रिजॉर्ट में ठहरे कांग्रेस विधायकों की सुख सुविधाओं के इंतजाम की जिम्मेदारी सुरेश को ही सौंपी गयी है।
यह भी पढ़ें .... शंकर सिंह वाघेला बोले- गुजरात कांग्रेस संकट के पीछे मेरा हाथ नहीं है
पटेल बोले-चुनाव जीतने के लिए पड़ा छापा
गुजरात में राज्यसभा चुनाव से पहले पार्टी विधायकों के पाला बदलने से घबराई कांग्रेस अपने बचे 44 विधायकों को बंगलुरु में शिवकुमार के रिजॉर्ट में ठहराया है। इससे पहले कांग्रेस के छह विधायकों के पाल बदल लेने से पार्टी में हडक़ंप मच गया था। इसके बाद पार्टी ने आनन-फानन में सारे विधायकों को बंगलुरु पहुंचाया। कांग्रेस को आशंका थी कि विधायकों के गुजरात में रुकने पर भाजपा और विधायकों को तोड़ लेगी। भाजपा ने कांग्रेस से ही टूटकर आए एक विधायक को राज्यसभा चुनाव का टिकट देकर कांग्रेसी दिग्गज अहमद पटेल के खिलाफ चुनाव मैदान में उतार दिया है।
गुजरात में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए आठ अगस्त को चुनाव होने हैं और बीजेपी ने यहां तीनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी यहां से चुनाव मैदान में उतरी हैं। सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल यहां मुसीबत में फंसे हुए हैं। कंाग्रेस का आरोप है कि पटेल को राज्यसभा जाने से रोकने के लिए बीजेपी उनके विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है। रिजॉर्ट पर पड़े इस छापे के बाद वरिष्ठ कंाग्रेस नेता पटेल ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी महज एक राज्यसभा सीट जीतने के लिए यह सब कर रही है। पार्टी चुनाव जीतने के लिए गलत हथकंडे अपना रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए राज्य मशीनरी सहित सारी एजेंसियों के इस्तेमाल के बाज आयकर छापे से भाजपा की हताशा ही उजागर होती है।