×

Budget 2017: वित्त मंत्री ने घटाई इनकम टैक्स की दरें, जानें आपको कितना होगा फायदा

aman
By aman
Published on: 1 Feb 2017 1:39 PM IST
Budget 2017: वित्त मंत्री ने घटाई इनकम टैक्स की दरें, जानें आपको कितना होगा फायदा
X

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इनकम टैक्स में मिडिल क्लास को राहत दी है। अब 5 लाख रुपए तक के सलाना आय पर सिर्फ 5 फीसदी टैक्स देना होगा। वित्त मंत्री ने टैक्स छूट के लिए न्यूनतम आय की सीमा को भी 2.5 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए कर दिया है। इसका मतलब है कि अब 3 लाख रुपए की वार्षिक आय पर कोई टैक्स नहीं लगाया जाएगा।

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि देश में सिर्फ 24 लाख लोग साल भर में 10 लाख रुपए से अधिक आय की घोषणा करते हैं। वहीं 99 लाख लोगों ने अपनी वार्षिक आय को 2.5 लाख रुपए से कम घोषित किया है।

ये भी पढ़ें ...Budget 2017: जेटली ने कहा- 2019 तक बनाए जाएंगे 1 करोड़ घर, सस्ता होगा लोन

3 लाख वार्षिक आय वाले नहीं देंगे कोई टैक्स

वित्त मंत्री ने 2.5 लाख से 5 लाख तक की आय वालों को राहत देते हुए टैक्स 5 फीसदी कर दिया है। पहले इसी आय सीमा पर 10 प्रतिशत का टैक्स देना पड़ता था। नई घोषणा के मुताबिक अब तीन लाख रुपए तक के सालाना आय वाले टैक्स देने वालों की श्रेणी में नहीं आएंगे। पहले यह सीमा ढाई लाख रुपए तक थी। यानी अब तीन लाख रुपए सालाना आय वालों से किसी प्रकार का टैक्स नहीं वसूला जाएगा।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर ...

3.50 लाख आय वाले देंगे मात्र 2,500 रुपए

तीन से साढ़े तीन लाख रुपए के बीच कमाने वालों को मात्र 2,500 रुपए टैक्स के रूप में देने होंगे। इस नए फैसले की वजह से 5 लाख या उससे ज्यादा कमाने वालों को टैक्स में अधिकतम 12,500 रुपए के आसपास की छूट मिलेगी।

ये भी पढ़ें ...IRCTC से टिकट बुकिंग पर रेल यात्रियों को मिलेगा फायदा, जानें और क्या है खास

5 लाख से ऊपर आय वाले देंगे इतना टैक्स

वहीं वार्षिक आय 5 लाख रुपए से 10 लाख रुपए के बीच रहने पर 20 फीसदी टैक्स देना होगा। जबकि 10 लाख रुपए से अधिक वार्षिक आय पर 30 फीसदी इनकम टैक्स लगेगा।

अगली स्लाइड में खबर जारी ...

1 करोड़ तक आय वाले देंगे 10 फीसदी सरचार्ज

इसके साथ ही अरुण जेटली ने कुछ अन्य बड़े ऐलान भी किए हैं। टैक्स छूट से राजस्व के नुकसान की भरपाई के लिए 50 लाख से 1 करोड़ के बीच सालाना आय वालों को 10 फीसदी सरचार्ज देना होगा। वहीं, 1 करोड़ से ज्यादा आय वालों पर 15 प्रतिशत का अधिभार जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें ...संसद में बैठकर डिंपल यादव ने सुना बजट भाषण, पहली बार मुलायम नहीं हुए शामिल

वित्त मंत्री की अपील

वित्त मंत्री के मुताबिक, टैक्स घोषणा की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए 'एक पृष्टीय फॉर्म' लाने की योजना है। जेटली ने देश के सभी नागरिकों से अपील की है कि अगर वे ढाई से 5 लाख के बीच आय वर्ग में आते हैं तो 5 प्रतिशत टैक्स चुकाकर राष्ट्र निर्माण में भागीदार बनें।

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story