×

चेन्नई टेस्ट : डबल सेंचुरी से चूके लोकेश राहुल, टीम इंडिया का स्कोर 391/4

Rishi
Published on: 18 Dec 2016 11:00 AM IST
चेन्नई टेस्ट : डबल सेंचुरी से चूके लोकेश राहुल, टीम इंडिया का स्कोर 391/4
X

चेन्नई: टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच चेन्नई में खेले जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन इंडिया ने चार विकेट खोकर 391 से ज्यादा रन बना लिए हैं। लोकेश राहुल ने चेपक स्टेडियम में चौथा शतक जड़ा, लेकिन यह बल्लेबाज डबल सेंचुरी से चूक गया। राहुल 199 रन बनाकर आउट हुए। भारत को पहला झटका पार्थिव पटेल के रूप में लगा। पार्थिव 71 रन पर मोइन अली का शिकार बन गए। उनके आउट होने के बाद मैदान पर बल्लेबाजी करने आए चेतेश्वर पुजारा ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। उन्हें 16 रन पर स्ट्रोक्स ने कुक के हाथों कैच करवा दिया। इसके बाद चौथे टेस्ट में 235 रन की बेजोड़ पारी खेलने वाले कप्तान विराट कोहली का विकेट गिरा। उन्हें 15 के स्कोर पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने पवेलियन का रास्ता दिखाया।

दोनों सलामी बल्लेबाजों लोकेश राहुल और पार्थिव पटेल ने रविवार को तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही अर्द्धशतक जड़े। इससे पहले शनिवार को मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी 477 पर ऑल आउट हुई थी। मैच के तीसरे दिन लोकेश ने टेस्ट करियर की दूसरी हाफ सेंचुरी लगाई। उन्होंने 96 गेंदों में 50 रन पूरे किए। इस दौरान राहुल ने 3 चौके और 2 सिक्स भी लगाए। कुछ देर बाद ही अच्छी फॉर्म में चल रहे पार्थिव पटेल ने भी पचासा ठोक दिया। ये उनके टेस्ट करियर की छठी और इंग्लिश टीम के खिलाफ दूसरी हाफ सेंचुरी थी। पार्थिव पटेल ने 84 गेंदों में 5 चौके लगाकर 50 रन बनाए।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story