×

पाक को भारत का मुंहतोड़ जवाब, घर में घुसकर मारे 3 पाकिस्तानी जवान

भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तानी जवानों को उनके घर में घुसकर मारा है। भारतीय सेना ने PoK में लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर पाक सेना के 3 सैनिकों को

tiwarishalini
Published on: 26 Dec 2017 9:32 AM IST
पाक को भारत का मुंहतोड़ जवाब, घर में घुसकर मारे 3 पाकिस्तानी जवान
X

जम्मू: भारतीय सेना ने एक बार फिर पाकिस्तानी जवानों को उनके घर में घुसकर मारा है। भारतीय सेना ने PoK में लाइन ऑफ कंट्रोल पार कर पाक सेना के 3 सैनिकों को मार गिराया। कार्रवाई में पाक का एक सैनिक घायल भी हो गया। शनिवार को पकिस्तान ने सीजफायर वॉयलेशन किया था जिसका जवाब उन्हें मिल गया है। वहीं, मंगलवार को पुलवामा में एनकाउंटर में सिक्युरिटी फोर्स ने जैश-ए-मोहम्मद के वॉन्टेड आतंकी नूर मोहम्मद को मार गिराया।

पाकिस्तान के मारे गए जवान बलूच रेजिमेंट के थे। भारतीय सेना की कार्रवाई में पाकिस्तान के पांच सैनिक भी घायल हुए हैं।

ये है पूरा मामला:

- सोमवार शाम पाकिस्तान ने सीमा पर एक बार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया, जिसका जवाब देते हुए भारतीय सेना ने उनके घर में घुसकर पाकिस्तान के तीन जवानों को मार गिराया। इस जवाबी कार्रवाई के साथ ही भारतीय सेना ने शनिवार को शहीद हुए चार जवानों की शहादत का बदला ले लिया है।

क्या हुआ था शनिवार को?

- शनिवार 23 दिसंबर को पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग की।

- पाक की तरफ से की गई गोलीबारी में भारतीय सेना के मेजर मोहरकार प्रफुल्ल अंबादास, लांस नायक गुरमेल सिंह, लांस नायक कुलदीप सिंह और सिपाही परगट सिंह शहीद हो गए थे।

शनिवार को शहीद हुए बरात के ये होनहार बेटे-

Image result for sepoy pargat singhसिपाही परगट सिंह

Image result for lance naik kuldeep singhलांस नायक कुलदीप सिंह

Image result for major mahurkar prafulla मेजर मोहरकार प्रफुल्ल अंबादास

Image result for lance naik gurmail singhलांस नायक गुरमेल सिंह

tiwarishalini

tiwarishalini

Excellent communication and writing skills on various topics. Presently working as Sub-editor at newstrack.com. Ability to work in team and as well as individual.

Next Story