×

संयुक्‍त राष्‍ट्र में इस Indian को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी

sudhanshu
Published on: 7 July 2018 12:19 PM GMT
संयुक्‍त राष्‍ट्र में इस Indian को मिली बड़ी जिम्‍मेदारी
X

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र में उच्च पदस्थ भारतीय अतुल खरे अब नवनिर्मित डिपार्टमेंट ऑफ ऑपरेशनल सर्विस(डीओएस) का प्रभार संभालेंगे। इनकी भूमिका संयुक्त राष्ट्र में सभी को, खासकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्रों पर लॉजिस्टिक सहायता मुहैया कराने की होगी।

डीएफएस के हैं प्रमुख

खरे डिपार्टमेंट ऑफ फील्ड सर्विस(डीएफएस) के प्रमुख हैं, जिसे अब नए विभाग में जोड़ दिया गया है। महासभा ने गुरुवार को इस विभाग के पुनर्गठन की मंजूरी दी थी, जोकि महासचिव एंटोनियो गुटेरेस की संयुक्त राष्ट्र को सरल बनाने की महत्वाकांक्षी सुधार योजना का हिस्सा है।

खरे महासचिव की अध्यक्षता वाले संयुक्त राष्ट्र सचिवालय के उच्चस्तरीय निकाय 'वरिष्ठ प्रबंधक समूह' के सदस्य और उप महासचिव हैं। इस स्तर पर पहुंचने वाले वह केवल एकमात्र भारतीय हैं।

संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों के प्रवक्ता निक बिर्नबैक ने शुक्रवार को आईएएनएस को बताया, "डीएफएस केवल संयुक्त राष्ट्र शांति अभियानों में लॉजिस्टिक सहायता पहुंचाता है, लेकिन अब खरे की अगुवाई में डीओएस फील्ड मिशन, विभागों, कार्यालयों, क्षेत्रीय आयोगों और प्राधिकरण समेत सभी सचिवालयों को सेवा पहुंचाएगा।"

उन्होंने कहा, "डीओएस संयुक्त राष्ट्र सचिवालय का परिचालन शाखा बन गया है, जो प्रबंधकों, संचालन सेवाओं और लेन-देन सेवाओं को सलाह मुहैया कराएगा।"

--आईएएनएस

sudhanshu

sudhanshu

Next Story