×

अलविदा अम्मा: मरीना बीच पर हुआ जयललिता का अंतिम संस्कार, हर आंख हुई नम

Rishi
Published on: 6 Dec 2016 4:40 PM IST
अलविदा अम्मा: मरीना बीच पर हुआ जयललिता का अंतिम संस्कार, हर आंख हुई नम
X

tamilnadu-jayalalithaa

चेन्नई: एआईएडीएमके (AIADMK) चीफ जयललिता का मंगलवार को मरीना बीच पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उन्हें हिंदू रीति रिवाज के हिसाब से जलाया नहीं गया, बल्कि मुरुथुर गोपालन रामचंद्रन (MGR) की तरह दफनाया गया। उन्हें चंदन की लकड़ी से बने ताबूत में दफनाया गया। एमजीआर का निधन दिसंबर 1987 में हुआ था। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, गुलाम नबी आजाद, वेंकैया नायडू, पन्नीरसेल्वम, एचडी देवगौंड़ा, एआईएएमडीके नेताओं समेत कई समर्थकों ने नम आंखों से अम्मा को आखिरी विदाई दी।

जयललिता के अंतिम संस्कार को देखने के लिए कई लोग दूर-दूर से मरीना बीच पहुंचे। जिसे जहां जगह मिली वो वहां खड़ा हो गया। हजारों लोगों के चेहरे पर सिर्फ उदासी थी। भीड़ को काबू में रखने के लिए मरीना बीच पर सिक्युरिटी के सख्त इंतजाम किए गए थे। उनके पार्थिव शरीर के पास शशिकला शुरू से आखिरी तक मौजूद रहीं। जयललिता के आखिरी दर्शन करने के लिए राजाजी हॉल में लाखों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। एमजीआर का भी पार्थिव शरीर इसी हॉल में रखा गया था।

नीचे देखिए, अम्मा के आखिरी सफर में कैसे उमड़ा समर्थकों का हुजूम...

आगे की स्लाइड्स में देखिए, अम्मा के आखिरी सफर की कुछ और फोटोज...

dead-body

dead-body-jayalalithaa

pm-modi-selvi

amma-dead-body

jayalalithaa-121

tamil-nadu

dead-body-01

police

police-in-chennai

jayalalithaa-tamilnadu-cm

jayalalithaa-dead-body

police-at-marina

pm-modi-jayalalithaa

dead-body-jayalalithaa

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story