TRENDING TAGS :
खूनी सितंबर! मोहाली में पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां की हत्या
मोहाली : पंजाब के मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार केजे सिंह और उनकी मां गुरुचरन कौर संदिग्ध अवस्था में अपने घर में मृत पाए गए। सिंह मोहाली के फेज-3, बी-2 स्थित घर में अपनी मां के साथ रहते थे। पुलिस की आरंभिक जाँच में सामने आया कि ये डबल मर्डर का केस है।
ये भी देखें: Pradyuman murder : फोरेंसिक सबूत जमा करने #Ryan पहुंची CBI
केजे इंडियन एक्सप्रेस के समाचार संपादक रहे हैं, इसके साथ ही कई अन्य समाचार पत्रों में भी वो उच्च पदों पर रहे हैं। पंजाब पुलिस हत्या के कारण तलाश कर रही। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को ऐसा लगता है कि या तो लूटपाट या फिर पुरानी रंजिश में ये हत्या हुई है, सीसीटीवी फुटेज तलाशे जा रहे हैं।
ये भी देखें: यहां मां के मंदिर में जलता है पानी से दीपक, होती है हर मुराद पूरी
सूचना पर जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उसे वहां एटीएम कार्ड, टीवी और कुछ अन्य सामान गायब मिला। सूत्रों के मुताबिक जांच अधिकारी ये भी मान रहे हैं कि हत्याकांड के बाद हत्यारों ने जानबूझ कर चोरी की ताकि मामला लूटपाट का लगे, क्योंकि टीवी कार्ड जैसी चीजें आम तौर पर चोरी नहीं होती और यदि होती भी हैं तो इसके लिए चोर किसी की हत्या नहीं करते।
ये भी देखें: वरुणा कॉरीडोर में मिट्टी घोटाला, प्रशासनिक अधिकारियों में मचा हड़कंप