×

कश्मीर के आतंकियो का मददगार शेख अली लखनऊ में अरेस्ट

Rishi
Published on: 5 Feb 2018 12:22 PM GMT
कश्मीर के आतंकियो का मददगार शेख अली लखनऊ में अरेस्ट
X

लखनऊ : यूपी एटीएस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। एटीएस ने गाजीपुर निवासी शेख अली अकबर को घेराबंदी कर लखनऊ में लोहिया पथ के पास गिरफ्तार किया। आतंकियों को हथियार बेचता था शेख।

क्या है मामला

-शेख अली अकबर से एटीएस मुख्यालय पर पूछताछ जारी

-जम्मू कश्मीर में 3 फरवरी को बांदीपुरा में पकड़े गए थे 4 आतंकी

-सोशल मीडिया के जरिये शेख अली अकबर जेहादी संगठनों के था संपर्क में

-25 हजार एडवांस लेकर आतंकियो को बेच रहा था हथियार

-गाजीपुर के जमानियां का रहने वाला, सेल्समेन का काम करता है पकड़ा गया आरोपी

-असलहा देने वाला था चारों आतंकियों के संपर्क में था आरोपी शेख अली अकबर

-आतंकियों से पूछताछ के बाद शेख अली का नाम सामने आया।

-आईजी एटीएस असीम अरुण का दावा आरोपी से पूछताछ के बाद होंगे कई अहम खुलासे और गिरफ्तारी।

-एटीएस शेख अली अकबर को पूछताछ के लिए लेगी रिमांड पर।

-शेख के मोबाइल से कई जेहादी वीडियो भी मिले। आतंकी वाट्सएप्प के कई ग्रुप से भी जुड़ा था शेख अकबर।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story