×

VIDEO: पुत्तिंगल मंदिर पहुंचे PM मोदी, हॉस्पिटल में घायलों से मिले

Admin
Published on: 10 April 2016 4:49 AM GMT
VIDEO: पुत्तिंगल मंदिर पहुंचे PM मोदी, हॉस्पिटल में घायलों से मिले
X

कोल्लम: केरल के पुत्तिंगल मंदिर में हुए हादसे का जायजा लेने जा रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कोल्लम पर पहुंच चुके हैं। उनके साथ बर्न स्पेशलिस्ट 15 डॉक्टरों की एक टीम भी मौजूद है।इससे पहले उन्होंने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपए और झुलसे को 50 हजार मुआवजे का ऐलान किया था। वहीं दूसरी तरफ मामले की जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं।

घटनास्थल का जायजा लेते पीएम मोदी घटनास्थल का जायजा लेते पीएम मोदी

नवरात्र के दौरान बीती रात केरल के पुत्तिंगल मंदिर में आग लगने से लगभग 108 लोगों की मौत हो गई जबकि 300 लोग घायल हो गए। भारतीय वायुसेना बचाव और राहत में जुट गई है। एयरफोर्स के चार हेलिकॉप्टर इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

क्‍या है पूरा मामला

-मंदिर में शुक्रवार देर रात 11.45 बजे आतिशबाजी शुरू हुई थी जो सुबह बजे चली।

-खबरों के मुताबिक मंदिर के पंडाल में करीब 3.30 बजे आग लगी।

-बताया जा रहा है कि इस मंदिर में दर्शन के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ मौजूद थी।

-कार्यक्रम के दौरान यहां आतिशबाजी हो रही थी, तभी मंदिर के एक हिस्से में आग लग गई।

यह भी पढ़ें... खेत में लगी आग से 12 साल के बच्चे की मौत, सैकड़ो बीघा फसल हुई राख

पीएम ने की मुअावजे की घोषणा

-पीएम ने कोल्लम मंदिर हादसे में मरने वाले लोगों को मुआवजा देने की घोषणा की है।

-मरने वालों के निकटतम संबंधी को 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे।

-वहीं घायलों को 50-50 हजार रुपए का ऐलान किया गया है।

देवास्वोम बोर्ड की बिल्डिंग तबाह

-देखते ही देखते आग इतनी भयानक हो गई कि लोगों को बचकर निकलने का मौका तक नहीं मिला।

-इसके काफी देर तक किसी को आग की खबर तक नहीं लगी।

-लोगों को यह आतिशबाजी का धुआं लग रहा था।

-इस हादसे में देवास्वोम बोर्ड बिल्डिंग पूरी तरह बर्बाद हो गई है।

कोल्लम भेजे जाएंगे NDRF के जवान

-गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने NDRF के महानिदेशक ओपी सिंह को कोल्ल्म में एनडीआरएफ की टीम भेजने के लिए कहा है।

-ओपी सिंह ने कोल्लम के कलेक्टर से बता की है एनडीआरएफ के 200 जवानों को चेन्नई में स्टैंडबाई पर रखा गया है।

मंदिर की परंपरा है अ‍ातिशबाजी

जानकारों की माने तो यह हादसा आतिशबाजी की वजह से हुआ है। पुत्तिंगल देवी के मंदिर में नए साल पर आतिशबाजी होती है। 14 अप्रैल को मलयालम नववर्ष शुरू होने जा रहा है। इसलिए यहां आतिशबाजी की जा रही थी।

पीएम ने ट्वीट कर क्‍या कहा

-पीएम मोदी ने इस हादसे पर दुख जताया है उन्‍होंने ट्वीट कर कहा है कि वे कोल्लम जा रहे हैं।

-बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने रविवार को केरल में होने वाली अपनी चुनावी रैली रद्द कर दी है।

पीएम के ट्वीट

Admin

Admin

Next Story