TRENDING TAGS :
लालू बोले- नीतीश हैं हत्या के आरोपी, महागठबंधन की हो रही भ्रूणहत्या
कई दिनों से जारी बिहार में राजनीतिक उठापठक के बीच बुधवार (26 जुलाई) को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल केएन त्रिपाठी ने अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस इस्तीफे के बाद राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा नितीश ने हमसे बोला था कि वह संघमुक्त भारत बनाएंगे।
पटना: कई दिनों से जारी बिहार में राजनीतिक उठापठक के बीच बुधवार (26 जुलाई) को बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्यपाल केएन त्रिपाठी ने अपना इस्तीफा सौंप दिया। इस इस्तीफे के बाद राजद प्रमुख लालू यादव ने कहा नीतीश ने हमसे बोला था कि वह संघमुक्त भारत बनाएंगे। लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार बीजेपी और आरएसएस से मिले हुए हैं। नीतीश की इनसे सेटिंग हैं, इसीलिए पीएम मोदी तुरंत ट्वीट कर नीतीश को बधाई दे दी।
यह भी पढ़ें .... CM नीतीश ने गवर्नर को सौंपा इस्तीफा, बोले अंतरात्मा की आवाज पर फैसला लिया
उन्होंने तेजस्वी पर सफाई मांगी थी तो हमने कहा था कि जेडीयू कोई पुलिस थाना नहीं हैं। अगर एजेंसी कोई सवाल पूछेगी तो हम उसका जवाब जरूर देंगे। इसके साथ ही लालू यादव ने नीतीश कुमार पर बड़ा आरोप लगाया। लालू ने कहा कि नीतीश कुमार हत्या के आरोपी हैं। उनपर 1991 में हत्या का केस है। नीतीश पर भ्रष्टाचार से बड़ा हत्या का केस है।
यह भी पढ़ें .... महागठबंधन में दरार! नीतीश के इस्तीफे पर मोदी ने दी बधाई, BJP दे सकती है समर्थन!
नीतीश ने इसका जिक्र चुनावी हलफनामे में किया है। 31 अगस्त 2009 को बिहार के एक लोअर कोर्ट ने संज्ञान लिया। नीतीश पर 302 और 307 का केस है नीतीश को फांसी की सजा भी हो सकती है।
लालू ने कहा कि नीतीश को फांसी की सजा भी हो सकती है। लालू बोले जेडीयू राजेडी और कांग्रेस अपना नया नेता चुनें। ना नीतीश और ना तेजस्वी कोई और सीएम बने।
लालू यादव ने किया ट्वीट
बिहार के ग़रीब,वंचित और आरक्षण समर्थित वर्गों ने महागठबंधन को BJP के ख़िलाफ़ ऐतिहासिक बहुमत दिया था।महागठबंधन की भ्रूणहत्या की जा रही है।