TRENDING TAGS :
लालू यादव की रैली में समर्थकों ने सड़क पर की हवाई फायरिंग
पटना: बिहार की राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में लालू की भाजपा भगाओ-देश बचाओ रैली शुरू हो चुकी है। रैली में लालू परिवार के अलावा शरद यादव, अखिलेश और गुलाम नबी आजाद समेत कई बड़े छोटे नेता पहुँच चुके है । रैली में हिस्सा लेने समर्थक भी हजारों की संख्या में पहुँच रहे है । लेकिन सुबह से ही आ रहे समर्थक उत्पात मचाने से भी नहीं बाज आ रहे है ।
यह भी पढ़ें...‘भाजपा भगाओ-देश बचाओ’ रैली के मंच पर पहुंचे शरद, अखिलेश और गुलाम
रैली से पहले मैदान के बाहर कुछ राजद कार्यकर्ताओं ने खुले आम हवाई फायरिंग की। फिलहाल पुलिस ने इन्हें अरेस्ट कर लिया है ।
बतादें, बिहार में राजद के सत्ता से बेदखल होने और सीबीआई के द्वारा लालू के परिवार में छापेमारी के बाद पूरे देश की नजरें इस रैली पर टिकी हुई है । जदयू के बागी शरद यादव के अगले कदम का भी इंतजार किया जा रहा है ।
यह भी पढ़ें...लालू की रैली पर टिकी है देश की नजरें, क्या बदलेगी भविष्य की राजनीति?
लालू की रैली मंच पर विभिन्न राजनीतिक दलों के 21 नेता
शरद यादव (जदयू), पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (तृणमूल कांग्रेस), अखिलेश यादव (सपा), गुलाम नबी आजाद (कांग्रेस), सीपी जोशी (कांग्रेस), तारिक अनवर(एनसीपी), चौधरी जयंत सिंह (आरएलडी), सुधाकर रेड्डी (सीपीआइ), डी राजा (सीपीआइ), बाबू लाल मरांड़ी (जेबीएम), टीकेएस एलेनगोवन (डीएमके), के जोशमणि (के कांग्रेस), हेमंत सोरेन (जेएमएम), एनके प्रेमचंद्रन (आरएसपी), बदरूद्दीन अजमल (एआइयूडीएफ), जगमीत सिंह बरार(टीएमसी), किरणमय नंदा (सपा), अली मुहम्मद सागर (एनसी), अली अनवर(जेडीयू), बी हनुमंत राव (कांग्रेस) और डॉ. दानिश अली (जेडीएस)