×

अमित शाह की दो टूक : BJP बैठक की बात बाहर नहीं जानी चाहिए

Rishi
Published on: 18 Aug 2017 5:10 PM IST
अमित शाह की दो टूक : BJP बैठक की बात बाहर नहीं जानी चाहिए
X

भोपाल : तीन दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल पहुंचे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने पहली ही बैठक में साफ कह दिया कि 'अंदर की बात बाहर नहीं जानी चाहिए।' यानी मीडिया से दूरी बनाए रखनी है। शाह विशेष विमान से भोपाल पहुंचे। पार्टी दफ्तर पहुंचने के बाद उनकी पहली बैठक पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों, कोर ग्रुप के सदस्यों, प्रदेश प्रवक्ता, संगठन पदाधिकारी और मोर्चा पदाधिकारी के साथ हुई। इस बैठक में उन्होंने अपने तल्ख तेवर दिखाए और कहा, "इस बैठक में जो बात हो रही है, वह बाहर नहीं जानी चाहिए।"

ये भी देखें:सुप्रीम कोर्ट से कार्ति चिदंबरम को राहत नहीं, 23 को CBI के सामने होंगे पेश

सूत्रों के मुताबिक, शाह ने स्वागत और भाषण की लंबी प्रक्रिया पर साफ नाराजगी जताई।

बैठक से बाहर निकले कई नेताओं से संवाददाताओं ने जब बैठक का ब्यौरा चाहा, तो उन्होंने साफ कहा कि उनसे कहा गया है कि बैठक की बात बाहर नहीं जानी चाहिए। लिहाजा, वे कुछ भी नहीं बताएंगे।

एक पदाधिकारी तो यहां तक कह गया, "मैं छोटा नेता हूं, मुझे क्यों मरवाते हो।"

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story