TRENDING TAGS :
मध्यप्रदेश: कांग्रेस ने जारी किया 'वचनपत्र', बीजेपी के घोषणापत्र को बताया जुमलापत्र
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश में इस बार कांग्रेस पार्टी चुनाव में जीत के लिए कोई भी मौका हाथ से गंवाना नहीं चाहती है। कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के लिए ‘वचनपत्र ‘ नाम से घोषणापत्र जारी किया है। इसमें युवा बेरोजगारों और किसानों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश की गई है। इस घोषणा पत्र में महिलाओं की सुरक्षा, बेरोजगारी भत्ता और किसानों की कर्जमाफी को लेकर लोक लुभावन वादे किये गये हैं। कांग्रेस पार्टी की तरफ से जारी इस घोषणापत्र में कुल 112 पन्ने है। इसमें पार्टी की तरफ से 973 घोषणाओं को शामिल किया गया हैं। जिसमें से मुख्य फोकस 75 घोषणाओं पर ही है।
तो आइये जानते है कांग्रेस पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल कुछ खास घोषणाओं के बारें में:-
1. महिलाओं के स्व सहायता समूह के कर्ज माफ होंगे
2- लड़कियों के विवाह के लिये 51000 का अनुदान
3- सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि 300 से बढ़ाकर 1000 करने का वादा
4-किसानों के 75 हजार 800 करोड़ का कर्ज माफी का वादा
5-डीजल-पेट्रोल पर छूट मिलेगी
6-किसानों का बिजली बिल आधा करेंगे
7-रसोई गैस पर छूट की घोषणा
8- जन आयोग का गठन कर भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी लड़ाई लड़ेंगे
9-79 विधान परिषद का गठन
10-10000 प्रतिमाह हर परिवार के एक बेरोजगार युवा को दिया जाएगा
11-वकीलों, पत्रकारों के लिए सुरक्षा अधिनियम
12-पुलिस फोर्स में महिलाओं को प्राथमिकता
13- सभी टॉपर्स को फ्री लैपटॉप
घोषणा पत्र जारी करते वक्त मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और चुनाव अभियान समिति के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वहां पर उपस्थित थे। इस दौरान कमलनाथ ने "भाजपा के घोषणापत्र पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी घोषणापत्र के नाम पर अब तक जुमलापत्र पेश किये हैं। कांग्रेस विकास का एक नया नक्शा बनाएगी। ये वचनपत्र पीसीसी में नहीं सड़क और खेतों में जाकर बना है।"
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि हमारी सोच सकारात्मक, प्रगतिशील और एक नये सवेरे की सोच है, पहली बार घोषणापत्र नही वचनपत्र और संकल्प पत्र रखा जा रहा है। बता दे कि मध्यप्रदेश में 28 नवंबर को मतदान होना है।
ये भी पढ़ें...मध्य प्रदेश इलेक्शन : बीजेपी की दूसरी लिस्ट आई, देखें उम्मीदवारों के नाम
ये भी पढ़ें...मध्य प्रदेश में लगे पोस्टर- मैं सामान्य वर्ग से हूं, वोट मांग शर्मिंदा न करें
ये भी पढ़ें...मध्य प्रदेश : SP थी बीजेपी सांसद की बेटी, पद से हटाया गया