×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

महाराष्ट्र: वर्धा के आर्मी डिपो में धमाका, 6 की मौत

Aditya Mishra
Published on: 20 Nov 2018 9:33 AM IST
महाराष्ट्र: वर्धा के आर्मी डिपो में धमाका, 6 की मौत
X

वर्धा: महाराष्ट्र के वर्धा में विस्फोटक नष्ट के दौरान धमाका हो गया। जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां पर उनका इलाज अभी भी जारी है। वर्धा में पुलगांव आर्मी डिपो में मंगलवार सुबह अचानक काफी तेज धमाका हो गया। इसकी चपेट में आने से 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि लगभग दो दर्जन लोग घायल हो गये। बताया जा रहा है कि यह धमाका पुराना विस्फोटक को नष्ट करते वक्त हुआ था। धमाके के वक्त वहां पर 40 लोग मौजूद थे। फिलहाल विस्फोटक पर केमिकल डालकर उसे ठंडा रखने की कोशिश की जा रही है। मौके पर पहुंचे अधिकारी व बचाव दल से जुड़े लोग हालात का जायजा ले रहे हैं। जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मालूम हो कि वर्धा से लगभग 18 किलोमीटर दूर वर्धा डिपो में पुराने विस्फोटकों को नष्ट करने का होता है। मंगलवार को इसी जगह पर धमाके में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। ये भी पढ़ें...वर्धा के ऑर्डिनेंस डिपो में आग, सेना के 2 अधिकारी समेत 19 लोगों की मौत ये भी पढ़ें...वर्धा में जल्द शुरू होगा साइंस एण्ड टेक्नोलॉजी का सिलेबस – डॉ. महेंद्रनाथ पांडे ये भी पढ़ें...वर्धा के ऑर्डिनेंस डिपो में लगी आग, सेना के 2 अधिकारी समेत 17 की मौत



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story