TRENDING TAGS :
श्रीनगर में जीएसटी के विरोध में बाजार बंद, प्रशासन अलर्ट
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के विरोध में बुधवार (05 जुलाई) को बाजार बंद रहे। जम्मू-कश्मीर समन्वय समिति (जेकेसीसी) ने राज्य में जीएसटी लागू करने की कवायद के विरोध में बंद का आह्वान किया था। जेकेसीसी घाटी में व्यापारी संघों और नागरिक समाज सदस्यों की संस्था है।
यह भी पढ़ें .... हंगामे की भेंट चढ़ा J&K विधानसभा विशेष सत्र, नहीं पारित हो सका GST बिल
जीएसटी के विरोध में अहूत मार्च में हिस्सा ले रहे निर्दलीय विधायक इंजीनियर राशिद को पुलिस ने जहांगीर चौक पर रोक लिया। पुलिस ने राशिद और कुछ अन्य समर्थकों को हिरासत में ले लिया।
प्रशासन ने कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए रैनवाड़ी, खानयार, नौहट्टा, एम.आर.गंज और सफा कदल इन पांच पुलिस थानों में प्रतिबंध लगा दिया।
यह भी पढ़ें .... राजस्व सचिव बोले- MRP से अलग नहीं होगा कोई टैक्स, टोल टैक्स-एंट्री टैक्स GST के दायरे में नहीं
जिन क्षेत्रों में बंद नहीं हैं, वहां दुकानें और अन्य प्रतिष्ठान बंद हैं। सार्वजनिक एवं निजी परिवहन के साधन सामान्य चल रहे हैं। राज्य विधानसभा में जीएसटी को लागू करने के लिए एक विशेष सत्र का आयोजन हो रहा है।
--आईएएनएस