TRENDING TAGS :
J&K: श्रीनगर के SMHS हॉस्पिटल में फायरिंग करते हुए फरार आतंकी
जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। कल देर रात पुलवामा में जहाँ आतंकियों ने फायरिंग की, वहीँ राजधानी श्रीनगर के श्री हरि सिंह अस्पताल में भी हमला हुआ है। इस फायरिंग में एक पुलिस का जवान शहीद हो गया जबकि दो पुलिसवालों की हालत बेहद गंभीर है। इन सब के बीच फायरिंग की आड़ लेकर एक आतंकी फरार हो गया है। ये आतंकी पाकिस्तान का है जिसका नाम नावीद जट बताया जा रहा है।
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। कल देर रात पुलवामा में जहाँ आतंकियों ने फायरिंग की, वहीँ राजधानी श्रीनगर के श्री हरि सिंह अस्पताल में भी हमला हुआ है। इस फायरिंग में एक पुलिस का जवान शहीद हो गया जबकि दो पुलिसवालों की हालत बेहद गंभीर है। इन सब के बीच फायरिंग की आड़ लेकर एक आतंकी फरार हो गया है। ये आतंकी पाकिस्तान का है जिसका नाम नावीद जट बताया जा रहा है।
ये है पूरा मामला:
- दरअसल आज (मंगलवार) सुबह श्रीनगर के सेंट्रल जेल में बंद छह आतंकवादियों को रेगुलर चेकअप के लिए SMHS अस्पताल लाया गया था।
- इस दौरान उनमे से एक आतंकी नावेद ने साथ चल रहे पुलिस कर्मी की बंदूक से अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरु कर दी।
- फायरिंग की आड़ लेकर नावीद वहां से भाग गया। नावीद डीएसपी अयूब की हत्या का आरोपी भी था।
Next Story