×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM मोदी ने विपक्ष को 'डबल थैंक्स' किया है, जानिए कारण क्या है

Rishi
Published on: 31 July 2018 10:05 PM IST
PM मोदी ने विपक्ष को डबल थैंक्स किया है, जानिए कारण क्या है
X
Yogesh Mishra Special- 2019 लोकसभा चुनाव- नरेंद्र मोदी बनाम नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को यहां भाजपा के सांसदों से कहा कि सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए वे विपक्षी दलों के आभारी हैं। उनके अनुसार, इससे विपक्ष का राजनीतिक खोखलापन उभरकर सामने आ गया। प्रधानमंत्री यह बात अविश्वास प्रस्ताव को पराजित करने के लिए उन्हें सम्मानित करने के लिए भाजपा द्वारा आयोजित संसदीय दल की बैठक में बोल रहे थे।

ये भी देखें :एनआरसी का मामला भाजपा के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा का मुद्दा

बैठक में मौजूद भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "प्रधानमंत्री ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर सत्तारूढ़ पार्टी की उपलब्धियां तथा गरीबों के लिए उनकी योजनाएं जनता के सामने लाने वाले विपक्षी नेताओं को दो बार धन्यवाद दिया तथा कई बार उनका आभार जताया।"

प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि इस स्तर पर कोई राजनीतिक पार्टी अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाना चाहेगी।

भाजपा नेता ने मोदी के हवाले से कहा, "अपरिपक्व विपक्षी दलों द्वारा प्रदान किए गए अवसर का भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) ने अच्छा उपयोग किया। इसने हमें राजग की जीत की कहानी पूरे देश को बताने का मौका दिया।"

मॉनसून सत्र के दौरान भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद संवाददाताओं से संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने कहा कि संख्या को अपने खिलाफ जानने के बावजूद वे अविश्वास प्रस्ताव लाए। अविश्वास प्रस्ताव 195 मतों से पराजित किया गया।

कुमार ने मोदी के हवाले से कहा, "उन्होंने आंकड़ों और तथ्यों के बिना ही हम पर हमला किया। जनता के सामने उनका खोखलापन सामने आ गया।"

ये भी देखें : रिलायंस की हुंकार, निफ्टी पहली बार 11350 के पार बंद, सेंसेक्स 37600 के ऊपर

कुमार ने कहा कि मोदी ने प्रस्ताव पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के भाषण की भी प्रशंसा की और पार्टी सदस्यों को इसे जनता के बीच ले जाने के लिए कहा।

बैठक को मोदी के अतिरिक्त पार्टी अध्यक्ष अमित शाह, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने भी संबोधित किया।



\
Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story