TRENDING TAGS :
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के लिए आज डिनर का आयोजन करेंगे PM मोदी, नितीश भी होंगे शामिल
राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी का टेन्योर 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। इसके लिए नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रणब के सम्मान में डिनर रखा है। इस डिनर में नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। अपोजिशन पार्टीज के बाकी सीएम ने इस प्रोग्राम से दूरी बना रखी है। खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र
नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी का टेन्योर 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। इसके लिए नरेंद्र मोदी ने शनिवार को प्रणब के सम्मान में डिनर रखा है। इस डिनर में नीतीश कुमार भी शामिल होंगे। अपोजिशन पार्टीज के बाकी सीएम ने इस प्रोग्राम से दूरी बना रखी है। खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से आयोजित होने वाले इस डिनर कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हो सकते हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि नीतीश दिल्ली के दौरे के दौरान सोनिया और राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं। बता दें कि देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को पदभार संभालेंगे। उन्होंने हाल में हुए चुनाव में यूपीए कैंडिडेट मीरा कुमार को हराया है।
इसके अलावा समारोह में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ मोदी कैबिनेट के मंत्री भी शामिल होंगे।बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार विपक्ष के अकेले मुख्यमंत्री होंगे जो इस डिनर का हिस्सा बनेंगें। इसके बाद नीतीश कुमार कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से भी मुलाकात कर सकते हैं। खबर है कि नीतीश कुमार नवनियुक्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के शपथग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे।