×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

MP इलेक्शन: BJP के महाभारत में 'धृतराष्ट्र' बने नेता, पार्टी की मुसीबतें बढ़ी

Aditya Mishra
Published on: 1 Nov 2018 5:34 PM IST
MP इलेक्शन: BJP के महाभारत में धृतराष्ट्र बने  नेता, पार्टी की मुसीबतें बढ़ी
X
यूपी में गठबंधन से लडऩे की तैयारियों में जुटी भाजपा

इंदौर: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के साथ ही अब टिकट की दावेदारी के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों में खींचतान शुरू हो गई है। कांग्रेस पार्टी पर वंशवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाने वाली बीजेपी इस बार खुद इस मामले पर घिरती हुई नजर आ रही है।

बताया जा रहा है कि इस बार बीजेपी के एक दर्जन से अधिक नेता अपने पुत्र मोह के चलते पार्टी से अपने बेटा और बेटी के लिए टिकट की मांग कर रहे है। इसमें इंदौर से सांसद सुमित्रा महाजन, पार्टी महासचिव कैलाश विजय वर्गीय और राज्य के वित्त मंत्री जयंत मलैया का नाम शामिल है।

ये सभी नेता इस बार के चुनाव में अपने परिवार के लिए टिकट की मांग कर रहे है। जानने की कोशिश करते हैं ऐसे ही कुछ कद्दावर नेताओं के रिश्तेदारों की जो सियासत के सफर में अपना पदार्पण कर सकते हैं।

1-मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने पुत्र कार्तिकेय चौहान के लिए टिकट चाहते है।

2-सुमित्रा महाजन अपने बेटे मंदार महाजन के लिए टिकट की मांग कर रही है।

3-कैलाश विजयवर्गीय अपने बेटे आकाश विजयवर्गीय के लिए टिकट चाहते है।

4-प्रभात झा अपने बेटे तुष्मुल झा के लिए टिकट की मांग कर रहे है।

5-गोपाल भार्गव अपने बेटे अभिषेक भार्गव के लिए टिकट चाहते है।

6-डॉ. गौरीशंकर शेजवार अपने बेटे मुदित शेजवार के लिए टिकट की मांग कर रहे है।

7-कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन अपनी बेटी मौसम बिसेन के लिए टिकट चाहते है।

ये भी पढ़ें...मध्य प्रदेश में कांग्रेस के पास सेनापति ही नहीं : अमित शाह

ये भी पढ़ें...मध्य प्रदेश में लगे पोस्टर- मैं सामान्य वर्ग से हूं, वोट मांग शर्मिंदा न करें

ये भी पढ़ें... मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: दौरे के अंतिम दिन अमित शाह करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां



\
Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story