TRENDING TAGS :
आपके ये 7 देशी प्रोडक्ट्स निकले विदेशी, नाम जानकर चौंक जाएंगे आप
लखनऊ: आपने अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में जिन प्रोडक्ट्स को देशी समझकर इस्तेमाल किया हो। वह अगर विदेशी निकल जाएं, तो आपको कैसा लगेगा। जी हां, इंडिया में कई ऐसी विदेशी कंपनियां हैं जो देशी नाम रखकर अपने प्रोडक्ट्स को सेल कर रही हैं। इनकी आम शोहरत भी लोगों के बीच काफी अच्छी है। इतना ही नहीं लोगों को इनके प्रोडक्ट्स की आदत भी हो गई है। आज हम आपको इंडिया में फेमस ऐसी ही 7 कंपनियों से रूबरू करवाने जा रहे हैं।
बाटा कंपनी
स्कूल डेेेज होंं या प्रोफेशनल लाइफ। आप सबने बाटा के जूते जरूर पहने होंगे। इतना ही नहीं बाटा के जूते, चप्पल, स्लीपर्स, स्पोर्टस शूज ब्रांड बन चुके हैं। 1960 के दशक में बाटा के सफेद कैनवस स्नीकर दुनिया भर में छा गए थे, जिन्हें हम पीटी शूज के नाम से भी जानते हैं। लेकिन आपको ये जानकर खास हैरानी होगी कि बाटा कोई इंडियन कंपनी नहीं है। बल्कि यह एक स्विस कंपनी है जिसे चेज गणराज्य के बिजनेसमैन टॉमस बाटा ने 1894 मेें स्थापित किया था।
टाइड
टाइड हो तो व्हाइट हो। यह टैगलाइन तो आप सबने सुनी होगी। इस टैगलाइन से इतना जुड़ाव हो गया है कि लाेगों को लगने लगा है कि इस डिटर्जेंट के बिना कपड़े ठीक से साफ ही नहीं हो सकते हैं। लेकिन नाम से देशी लगने वाली यह कंपनी एक अमेरिकी कंपनी प्रॉक्टर एंड गैंबल है। टाइड इसी कंपनी का प्रोडक्ट है।
स्टार टीवी
फिल्मों की बात हो या डेली सोप की। स्टार टीवी का नाम तो सबकी जुबान पर है। लेकिन अगर आप इसको देशी चैनल समझने की भूल कर रहे हैं। तो हम आपको बता दें कि ये बिलकुल भी देशी नहींं है। ये स्टार टीवी दरअसल सैटेलाइट टेलीविजन एशियन रीजन है। यह 21st Century Fox के स्वामित्व वाली एशियाई टीवी सेवा है।
कोलगेट
क्या आपके टूथपेस्ट में नमक है। अक्सर ये ऐड आपकी जुबान पर रहता है। आपमें से कई लोग इसे इस्तेमाल भी कर रहे होंगे और अपने दांतों को कोलगेट की चमक से चमका भी रहे होंगे। नाम से देशी दिखने वाली यह कंपनी दरअसल एक अमेरिकी कंपनी है। कोलगेट टूथपेस्ट कोलगेट पॉलमोलिव कंपनी का ही प्रोडक्ट है।
हिंदुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड
आपके साबुन से लेकर आपके शैंपू और यहां तक की कई परफ्यूम ब्रांड्स भी हिंदुस्तान यूनीलीवर कंपनी के प्रोडक्ट हैं। नाम से हिंदुस्तानी इस कंपनी का मालिकाना हक एंग्लो-डच कंपनी यूनिलीवर के स्वामित्व में है।
इंडियन मोटरसाइकिल
इंडियन मोटरसाइकिल के नाम से हो सकता है आपको लगे कि ये भारत की कोई बाइक कंपनी है। लेकिन ये बाइक वास्तव में एक अमेरिकन ब्रांड है। जिसे बेसिकली हेन्डी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी कहा जाता है, लेकिन साल 1923 में इसका नाम बदलकर इंडियन मोटरसाइकिल मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी रख दिया गया है।
नेस्लेे कंपनी
नेस्ले का प्रोडक्ट हर भारतीय ने चखा हो। सेहत को बढ़ाने वाले पाउडर हों या फिर फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने वाली चॉकलेट हो। सबकी जुबां पर नेस्ले का टेस्ट और नाम दोनों ही है। लेकिन यह कोई भारतीय कंपनी नहीं है। यह वास्तव में एक स्विस अंतरराष्ट्रीय भोजन पेय कंपनी है।