TRENDING TAGS :
मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में 4 मंजिला बिल्डिंग गिरी, 16 की मौत
दक्षिण मुंबई में गुरुवार को जे.जे. हॉस्पिटल के पास स्थित एक चार मंजिला इमारत ढह गई। मौलाना शौकत अली रोड पर स्थित पुरानी और जर्जर हालत वाली अरसीवाला इमारत में दो दर्जन से अधिक लोग रहते थे। इस हादसे के बाद मलबे में 25 से 30
मुंबई: दक्षिण मुंबई में गुरुवार को जे.जे. हॉस्पिटल के पास स्थित एक चार मंजिला इमारत ढह गई। मौलाना शौकत अली रोड पर स्थित पुरानी और जर्जर हालत वाली अरसीवाला इमारत में दो दर्जन से अधिक लोग रहते थे। इस हादसे के बाद मलबे में 30 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका है। घटना आज सुबह करीब 8 बजकर चौबीस मिनट की है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राहत और बचाव कार्य जारी है।
ये भी पढ़ें... अब इनकी सुनिए- अखिलेश लड़कपन छोड़ें और जिम्मेदार नेता बनें
घायलों का इलाज जारी
- मलबे के नीचे से अबतक कई लोगों को निकाला जा चुका है। जिनमे से लगभग 30 लोगों की हालत गंभीर है। उनका इलाज नजदीकी अस्पताल में किया जा रहा है।
- हादसे में एक 50 वर्षीय आदमी समेत 16 लोगों की मौत हो गई है।
पुलिस जांच में जुटी
- दक्षिण मुंबई में बहुमंजिला इमारत गिरने की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।
- हादसा सुबह करीब 8:30 बजे हुआ । इसमें अबतक 16 लोगों की मौत की खबर सामने आई है। 14 लोगों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है ।
देखें वीडियो