×

बकरीद के दिन केक-काटने के विवाद पर संजय सिंह बोले- बीजेपी को नहीं मिला हिंदू धर्म का टेंडर, सरकार पर साधा निशाना

AAP Leader Sanjay Singh: संजय सिंह ने साफ किया कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से छात्रों के समर्थन में है और सरकार से मांग की कि वह छात्रों की मांगों को गंभीरता से सुने और खाली पड़े दो लाख शिक्षकों के पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करे।

Virat Sharma
Published on: 4 Jun 2025 6:26 PM IST
Lucknow News
X

Aam Admi Party MP, Sanjay Singh

Aam Admi Party: प्रदेश में शिक्षक भर्ती को लेकर जारी विवाद और पेपर लीक के आरोपों को लेकर आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गरीबी और बेरोजगारी की मार झेल रहे युवाओं की उम्मीदों से भाजपा सरकार खिलवाड़ कर रही है। प्रयागराज में चल रहे 90,000 शिक्षकों की भर्ती की मांग को लेकर छात्रों का बड़ा आंदोलन जारी है, वहीं प्रदेश सरकार दावा करती है कि 1 लाख 93 हजार पद खाली हैं।

आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ मिलकर ही भर्ती का निर्णय लेने का दावा भी फेल हो गया है, क्योंकि केंद्र और प्रदेश दोनों ही पीछे हट चुके हैं। उन्होंने प्रदेश के ग्रामीण और शहरी युवाओं की दशा को रेखांकित करते हुए कहा कि बेरोजगारी के चलते युवा आत्महत्या करने को मजबूर हैं। गरीब परिवार कर्ज लेकर अपने बच्चों को नौकरी की उम्मीद में बड़े शहर भेजते हैं, लेकिन योगी सरकार लगातार पेपर लीक और भर्ती घोटालों के नाम पर इन युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।

छात्रों के साथ एक और अन्याय

संजय सिंह ने साफ किया कि आम आदमी पार्टी पूरी तरह से छात्रों के समर्थन में है और सरकार से मांग की कि वह छात्रों की मांगों को गंभीरता से सुने और खाली पड़े दो लाख शिक्षकों के पदों पर जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करे। उन्होंने बीटीसी प्रशिक्षित शिक्षकों के पुराने पेंशन मुद्दे को भी उठाया और कहा कि भर्ती प्रक्रिया 2004 में शुरू हुई थी, इसलिए नियम भी उसी समय के लागू होने चाहिए। लेकिन प्रदेश सरकार पुरानी पेंशन देने से इनकार कर रही है, जो छात्रों के साथ एक और अन्याय है।

वहीं उन्होंने सुल्तानपुर में सफाई कर्मियों के घरों पर बुलडोजर चलाने की घटना का जिक्र करते हुए योगी सरकार की कार्रवाई को अमानवीय बताया और प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी से सवाल किया कि क्या उनके पास किसी के प्रति दया या सुप्रीम कोर्ट का सम्मान नहीं बचा है।

कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर उठाए सवाल

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर संजय सिंह ने कहा कि जब पुलिस राजनीतिकरण का शिकार हो जाती है और अपराधी राजनीतिक संरक्षण में रहते हैं तो व्यवस्था बेहतर कैसे हो सकती है। वहीं, गाजियाबाद के एक विधायक द्वारा बकरीद के दिन केक काटने के विवाद पर संजय सिंह ने भाजपा पर धार्मिक भावनाओं का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा को हिंदू धर्म का टेंडर नहीं मिला है कि वह बताए कि कब क्या करना है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Virat Sharma

Virat Sharma

Lucknow Reporter

Lucknow Reporter

Next Story