TRENDING TAGS :
J&K: कुलगाम के तांत्रीपुरा में मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी ढेर
श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में फिर दो जवान शहीद हो गए। पाकिस्तान ने पूंछ जिले में सीजफायर तोड़ा है। श्रीनगर के पंथा चौक में जम्मू-कश्मीर पुलिस
पूंछ: श्रीनगर में हुए आतंकी हमले में फिर दो जवान शहीद हो गए। पाकिस्तान ने पूंछ जिले में सीजफायर तोड़ा है। श्रीनगर के पंथा चौक में जम्मू-कश्मीर पुलिस की बस पर आतंकियों ने फायरिंग की, जिसमे एक जवान शहीद हो गया जबकि तीन जवान घायल हैं। साथ ही सीजफायर उल्लंघन में बीएसएफ का सब इंस्पेक्टर शहीद हुआ है। इनसब के बीच आज सुबह कुलगाम में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया।
ये भी पढ़ें... श्रीनगर में आतंकी हमला: 1 पुलिसकर्मी शहीद 7 घायल, पुंछ में जवान शहीद
कुलगाम के तांत्रीपुरा में हुई मुठभेड़
- सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ कुलगाम के तांत्रीपुरा में हुई।
- मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर किया।
- श्रीनगर के पंथा चौक इलाके में शुक्रवार 1 सितम्बर को एक पुलिस बस पर कल आतंकवादियों ने हमला कर दिया।
- इस हमले में एक जवान शहीद हो गया और तीन अन्य जवान घायल हो गए।
- एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर सशस्त्र पुलिस के जवानों को ले जा रही बस पर शाम को आतंकवादियों ने हमला किया। वाहन बेमीना से जवान जा रहा था।
पुलिस ने कहा कि स्थानीय एलईटी आतंकवादी की पहचान इशफाक अहमद पड्डेर के रूप में की गई है। वह राष्ट्रीय राइफल्स और राज्य पुलिस के विशेष अभियान समूह के संयुक्त अभियान में मारा गया।
पुलिस ने कहा, "पड्डेर मई में सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या में शामिल था।"
आतंकवादियों ने नौ मई को 22 वर्षीय निहत्थे अधिकारी का उस समय अपहरण कर लिया था, जब वह अपने एक रिश्तेदार के विवाह में शरीक होने गया था।
अगले दिन शोपियां जिले में अधिकारी का गोलियों से छलनी शव बरामद हुआ था।