×

जासूसी के आरोप में पाक दूतावास से अधिकारी को भारत छोड़ने के आदेश,बासित तलब

Rishi
Published on: 27 Oct 2016 1:16 PM IST
जासूसी के आरोप में पाक दूतावास से अधिकारी को भारत छोड़ने के आदेश,बासित तलब
X

नई दिल्ली: पाकिस्तानी दूतावास के एक अधिकारी को जासूसी के आरोप के बाद केंद्र सरकार ने उस अधिकारी को तुरंत भारत छोड़ने का आदेश दिया है। भारत सरकार ने इस मामले में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को तलब किया और उन्हें चेतावनी दी। गिरफ्तार अधिकारी के पास से सेना के अहम दस्तावेज बरामद हुए हैं। इसके अलावा दो और पाकिस्तानी जासूसों को भी गिरफ्तार किया गया है। इनके नाम मौलाना रमजान और जहांगीर हैं।



ज्वॉइंट पुलिस कमीश्नर रविंद्र यादव ने कहा कि रमजान और सुभाष को पाक उच्चायुक्त को खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दोनों राजस्थान के नागौर के रहने वाले हैं। दोनों पिछले एक साल से पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहे थे। इनके पास से रक्षा मंत्रालय के नक्शे, सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के नाम और कई वीजा बरामद हुआ है।

कैसे मिली जानकारी ?

जानकारी के मुताबिक, इंटेलिजेंस ब्यूरो को गुप्त सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी महमूद अख्तर के पास भारत के गोपनीय दस्तावेज हैं। इसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो ने दिल्ली पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने अख्तर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ के बाद दो पाक जासूसों रमजान और जहांगीर को गिरफ्तार किया गया।

दिल्ली के चाणक्यपुरी थाने में अख्तर से पूछताछ की गई। फिलहाल गिरफ्त में आए दोनों जासूसों से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं। भारतीय विदेश मंत्रालाय ने पाक राजदूत अब्दुल बासित को भी तलब किया और चेतावनी दी। गौरतलब है कि आईबी ने पिछले कुछ वर्षों में ऐसे कई अफसरों को बेनकाब किया है, जो जासूसी करते थे।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story