TRENDING TAGS :
PAK ने कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्सेस देने से किया इनकार, भारत की मांग ठुकराई
नई दिल्ली: पाकिस्तानी सेना ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव तक राजनयिक पहुंच दिए जाने की भारत की मांग सोमवार को एक बार फिर ठुकरा दिया। गौरतलब है, कि कुछ दिनों पहले भारत के उच्चायुक्त गौतम बंबावले ने पाक अधिकारियों के सामने राजनयिक पहुंच की मांग रखी थी। इसके लिए भारत ने विएना संधि का भी हवाला दिया था।
ये भी पढ़ें ...14वीं बार कुलभूषण से मिलने की इजाजत मांगेगा भारत, PAK नहीं मान रहा विएना संधि
इस संबंध में पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा, कि 'कानून के तहत हम जासूसी में शामिल कुलभूषण जाधव तक राजनयिक पहुंच नहीं दे सकते।' हालांकि, दिल्ली में भारतीय अधिकारियों ने कहा कि राजनयिक पहुंच से इंकार किए जाने को लेकर पाकिस्तान की तरफ से कोई सूचना नहीं दी गई है।
ये भी पढ़ें ...कहां चला गया कुलभूषण जाधव का परिवार, दोस्तों ने कहा- पाक उनके साथ करेगा सरबजीत जैसा हाल
बीते एक साल से ठुकरा रहा भारत की मांग
उल्लेखनीय है, कि पाकिस्तान पिछले एक साल में कुलभूषण जाधव तक राजनयिक पहुंच की भारत की मांग को ठुकराता रहा है। इस बारे में मेजर जनरल गफूर ने कहा, कि जाधव राष्ट्र विरोधी गतिविधियों में शामिल था, इसलिए उसे कोर्ट मार्शल का सामना करना पड़ा। गफूर ने ये भी कहा, कि राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर समझौता नहीं किया जा सकता। जाधव के खिलाफ सुनवाई के लिए सभी कानूनी जरूरतें पूरी की गईं।
ये भी पढ़ें ...कुलभूषण मसले पर पाक PM की धमकी- हमारी सेना हर खतरे से निपटने के लिए तैयार
पिछले हफ्ते दी गई थी मौत की सजा
गौरतलब है, कि पूर्व भारतीय नौ सैनिक अफसर कुलभूषण जाधव को कथित जासूसी मामले में फील्ड जनरल कोर्ट मार्शल ने पिछले हफ्ते मौत की सजा सुनाई थी। इसे लेकर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। भारत ने पाक को चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर जाधव की पूर्वनियोजित हत्या को अंजाम दिया गया, तो द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंच सकता है।
ये भी पढ़ें ...भारतीय सेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को पाक ने सुनाई मौत की सजा