TRENDING TAGS :
पाकिस्तान ने फिर साबित किया, वह विश्वास लायक नहीं : बीएसएफ
जम्मू: पाकिस्तानी गोलीबारी में जम्मू एवं कश्मीर में सीमा पर तैनात सेना के दो जवानों की मौत हो जाने के बाद सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि पाकिस्तान ने फिर से यह साबित कर दिया है कि उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता। बीएसएफ के जम्मू फ्रंटियर के महानिरीक्षक राम अवतार ने कहा, "पाकिस्तानी सेना द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बसे गावों पर गोलीबारी और बमबारी से यह फिर साबित हो गया कि उस पर विश्वास नहीं किया जा सकता।"
अखनूर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुआ देवरिया का ये जांबाज जवान, परिवार को फक्र
पाकिस्तानी गोलीबारी में रविवार को शहीद हुए बीएसएफ के दो जवानों के श्रद्धांजलि कार्यक्रम से इतर वह संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा, "हम जानते हैं कि पाकिस्तान अपना वादा कभी नहीं निभाता। वह भरोसेमंद नहीं है और संघर्षविराम (2003) पर राजी होने के बावजूद पाकिस्तान ने रविवार प्रात: पर्गवाल और कनचक इलाकों में गोलीबारी की।"
बीएसएफ अधिकारी ने कहा, "हमने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया, लेकिन अभीतक सीमापार के नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। हम रिहायशी इलाकों में गोलीबारी नहीं करते। हम सिर्फ सीमापार से हुई गोलीबारी पर जवाबी कार्रवाई करते हैं।"