×

जाधव मामला : लोकसभा में लगे 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे

Rishi
Published on: 27 Dec 2017 7:04 PM IST
जाधव मामला : लोकसभा में लगे पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
X

नई दिल्ली : दलगत राजनीति से ऊपर उठते हुए लोकसभा के सदस्यों ने पाकिस्तान द्वारा कुलभूषण जाधव की मां और पत्नी के साथ किए गए बुरे व्यवहार की बुधवार को निंदा की। जाधव कथित जासूसी के आरोप में पाकिस्तान की जेल में बंद हैं जहां उनसे मिलने उनकी मां व पत्नी गई थीं। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि वह इस मुद्दे पर गुरुवार को बयान देंगी। लोकसभा में कुछ सदस्यों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी भी की।

निचले सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ समय बाद ही सत्तारूढ़ गठबंधन से संबद्ध इन सदस्यों ने 'पाकिस्तान मुर्दाबाद' के नारे लगाना शुरू कर दिए।

अन्य मुद्दों पर शोरशराबे के बीच शिव सेना के सदस्य अरविंद सावंत ने कुलभूषण जाधव का मुद्दा उठाते हुए पाकिस्तान को आड़े हाथ लिया।

उन्होंने कहा, "जिस तरह से पाकिस्तान ने कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ बुरा व्यवहार किया है, वह निंदनीय है..हमें तबतक शांत नहीं होना चाहिए जबतक जाधव को घर वापस नहीं ले आया जाता।"

तृणमूल कांग्रेस के नेता सौगत रॉय ने उनका समर्थन करते हुए कहा कि एक हिंदू महिला की चूड़ियां, मंगलसूत्र और बिंदी निकलवाने की निंदा होनी चाहिए।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी पार्टियां इस मुद्दे पर एकजुट हैं। उन्होंने सरकार से जाधव को देश में वापस लाने का आग्रह किया।

लोकसभा में मौजूद सुषमा स्वराज ने कहा कि वह इस मुद्दे पर गुरुवार को बयान देंगी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story