×

चित्रकूट में ट्रेन हादसा, 3 की मौत, मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा

Rishi
Published on: 24 Nov 2017 6:02 AM IST
चित्रकूट में ट्रेन हादसा, 3 की मौत, मृतकों के परिजनों को 5 लाख मुआवजा
X

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मानिकपुर के पास शुक्रवार को वास्को डि गामा एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतरने की घटना में तीन यात्रियों की मौत हो गई जबकि सात से अधिक घायल हो गए। यह घटना चित्रकूट जिले के मानिकपुर स्टेशन पर शुक्रवार तड़के 4.18 बजे हुई। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अश्विनी लोहानी भी मौके पर पहुंचे हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया, "तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि सात घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।" हादसे में मरने वालों के परिजनों को रेलवे ने 5-5 लाख की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। साथ ही गंभीर रूप से घायलों को एक लाख और मामूल रूम से घायलों को 50-50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने हादसे पर दुख जताते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं।



यह भी पढ़ें: लूप लाइन पर जा रही मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा, मरम्मत जारी

रेलगाड़ी के जो डिब्बे बेपटरी हुए हैं, उसमें एस3, एस4, एस5, एस6, एस7, एस8, एस9, एस10, एस11, दो अतिरिक्त स्लीपर कोच और दो जनरल डिब्बे हैं।

सक्सेना ने बताया कि बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और रेलमंत्री पीयूष गोयल स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

यह भी पढ़ें: रेल हादसा: जम्मू राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतरी, हताहत की खबर नहीं

उत्तर मध्य रेलवे के प्रवक्ता अमित मालवीया ने बताया कि रेलवे ट्रैक के फ्रैक्चर होने की वजह से यह हादसा हुआ है।

दो मृतकों की पहचान दीपक पटेल और उनके पिता राम स्वरूप के रूप में की गई है, जो बिहार के बेतिया के रहने वाले हैं।

किसी भी तरह की मदद के लिए आप इन नंबर्स पर कांटेक्ट कर सकते हैं -

SP चित्रकूट - 9454400263

SP GRP झांसी - 945440339

CO मऊ - 9454401357

SO GRP मानिकपुर - 9454404424

SO मानिकपुर - 9454403206

रेलवे हेल्प लाइन - 05322226276

चित्रकूट पुलिस कंट्रोल रूम - 05198236800

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story