×

ब्राजील की फुटबॉल टीम को कोलंबिया ले जा रहा प्लेन क्रैश, 76 की मौत, 5 पैसेंजर्स बचे

Rishi
Published on: 29 Nov 2016 6:19 AM GMT
ब्राजील की फुटबॉल टीम को कोलंबिया ले जा रहा प्लेन क्रैश, 76 की मौत, 5 पैसेंजर्स बचे
X

plane-crash

कोलंबिया: कोलंबिया में एक बड़ा विमान हादसा हुआ है। ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़‍ियों को लेकर जा रहा एक प्‍लेन कोलंबिया के मेडलिन में क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक, इस प्लेन में फुटबॉल टीम सहित 72 लोग सवार थे। साथ ही 9 क्रू मेंबर्स भी थे। इस हादसे में 76 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, रेस्क्यू में पांच पैसेंजर्स जिंदा बचे हैं, जिनमें तीन खिलाड़ी और एक पत्रकार हैं। बताया जा रहा है कि यह प्‍लेन ब्राजील से मेडलिंस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए जा रहा था।

समाचार एजेंसी एएफपी (AFP) के मुताबिक, यह विमान बोलिविया से मेडलिन जा रहा था। इसमें ब्राजील के फुटबॉल क्लब Chapecoense (चेपेकोन्‍से) के खिलाड़ियों समेत 72 लोग सवार थे। यह फुटबॉल टीम कोपा सदअमेरिका 2016 का फाइनल खेलने जा रही थी। यह मैच बुधवार को मेडलिन में खेला जाना था। प्लेन हादसे की वजह ईंधन का खत्म होना बताया जा रहा है।

मेडलिन के मेयर Federico Gutierrez के मुताबिक, हादसे में कुछ लोगों के बचने की संभावना है। यह वाकई एक दुखद हादसा है। रेस्क्यू टीम और एंबुलेंस को हादसे वाली जगह पर भेजा जा रहा है। मेडलिन के एयरपोर्ट ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है कि दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान ने बोलिविया से उड़ान भरी थी। यह सॉदर्न ब्राजील के Chapecoense (चेपेकोन्‍से) फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों को लेकर जा रहा था। इस टीम को एटलेटिको नेसिओनल (Atletico Nacional) के खिलाफ मेडलिन में बुधवार को कोपा सदअमेरिका का फाइनल मैच खेलना था।



नीचे पढ़िए, ऊपर के ट्वीट का मतलब...

Confirmed, the aircraft with the registration CP2933 * transported the team . Apparently there are survivors

plane-football-players



नीचे पढ़िए, ऊपर के ट्वीट का हिंदी और इंग्लिश में मतलब...

According to first reports, the aircraft (registration TT2933) traveled to 72 passengers and nine crew members. Authorities are already in place

शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, विमान (रजिस्ट्रेशन TT2933) में 9 क्रू मेंबर्स के साथ 72 पैसेंजर्स थे।

आगे की स्लाइड में देखिए, कब विमान का टूटा रडार से संपर्क...



नीचे पढ़िए, ऊपर के ट्वीट का हिंदी और इंग्लिश में मतलब...

Time where it loses contact radar with the aircraft that transported to the team Chapecoense

समय जहां, ब्राजील के फुटबॉल खिलाड़ियों को ले जा रहे विमान का संपर्क रडार से टूट जाता है।

आगे की स्लाइड में देखिए, कोलंबिया के लिए फ्लाइट पकड़ने से पहले Chapecoense (चेपेकोन्‍से) टीम के खिलाड़ियों का एयरपोर्ट पर VIDEO...



नीचे पढ़िए, ऊपर के ट्वीट का हिंदी और इंग्लिश में मतलब...

Moments before the players and Chapecoense team took its flight to Colombia

एयरपोर्ट पर कोलंबिया के लिए फ्लाइट पड़कने से पहले Chapecoense (चेपेकोन्‍से) टीम के खिलाड़ियों के खास पल



नीचे पढ़िए, ऊपर के ट्वीट का हिंदी और इंग्लिश में मतलब...

Force to the players of Chapecoense, their families and their followers. The football is in mourning

Chapecoense (चेपेकोन्‍से), खिलाड़ियों का परिवार और उनके फुटबॉल फैंस हादसे के बाद शोक में डूब गए हैं।

आगे की स्लाइड में देखिए, खिलाड़ियों ने फाइनल में पहुंचने के बाद कैसे मनाया था जीत का आखिरी जश्न...



नीचे पढ़िए, ऊपर के ट्वीट का हिंदी और इंग्लिश में मतलब...

So celebranban them players and the team of Chapecoense makes some days its classification to the end

फाइनल में पहुंचने के बाद जश्न मनाते Chapecoense (चेपेकोन्‍से) के खिलाड़ी, नहीं पता था कि यह आखिरी होगा।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story