×

भुवनेश्वर में पीएम मोदी ने एयरपोर्ट से राजभवन तक किया रोड शो, एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़

Rishi
Published on: 15 April 2017 4:07 PM IST
भुवनेश्वर में पीएम मोदी ने एयरपोर्ट से राजभवन तक किया रोड शो, एक झलक पाने के लिए उमड़ी भीड़
X

भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री मोदी बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होने के लिए ओडिशा पहुंचे। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट से राजभवन तक रोड शो किया। काली रंग की गाड़ी के दरवाजे पर खड़े होकर हाथ हिलाकर उन्होंने जनता का अभिवादन किया। जहां से भी काफिला गुजरा वहां से मोदी-मोदी की आवाज की आ रही थी।

सड़क के दोनों तरफ लोग उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आए। रोड शो में समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। करीब 20 साल बाद बीजेपी यहां नेशनल एग्जीक्यूटिव की मीटिंग कर रही है।

पीएम मोदी से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह शनिवार सुबह ओडिशा पहुंचे थे। पार्टी ऑफिस में कार्यकर्ताओं ने उनका जबरदस्त स्वागत किया।

हमारे अंदर आलस्य का निर्माण न होने- शाह

नेशनल एग्जीक्यूटिव मीटिंग में अमित शाह ने कहा कि लोग कहते हैं कि यह बीजेपी का स्वर्णिम समय है पर मैं कहता हूं कि स्वर्णिम समय तब आएगा जब केरल, बंगाल, ओडिशा आदि राज्यों में बीजेपी की सरकार होगी। हमें लगातार जीत मिल रही है, हमारे अंदर आलस्य का निर्माण न होने, बल्कि विस्तार की प्यास हमें परिश्रम की पराकाष्ठा की प्रेरणा दे।

क्या कहा रविशंकर प्रसाद ने

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यूपी चुनाव के बाद यह साबित हो गया है कि कांग्रेस हो या कोई भी क्षेत्रीय दल बीजेपी उसे हरा सकती है। ऐसा इसलिए मुमकिन हो पाया क्योंकि इसमें लोगों का आशीर्वाद और पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत थी। जिसके चलते हाल में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को प्रचंड़ जीत

मिली। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जीत की परिभाषा को बदल कर रख दी है।

इस मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की उम्मीद है। 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह रोड शो काफी अहम माना जा रहा है। पांच राज्यों के चुनाव के नतीजों के बाद यह पार्टी की पहली बैठक है।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story