TRENDING TAGS :
PM मोदी का दो दिवसीय गुजरात दौरा आज से शुरू, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
पीएम नरेंद्र मोदी आज(22 मई ) से दो दिन के गुजरात दौरे पर जा रहे हैं।इस दौरान वो कुछ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ ही गांधीनगर में अफ्रीकी विकास बैंक (एएफडीबी) समूह की वाषिर्क बैठक में
नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी आज(22 मई ) से दो दिन के गुजरात दौरे पर जा रहे हैं। इस दौरान वो कुछ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने के साथ ही गांधीनगर में अफ्रीकी विकास बैंक (एएफडीबी) समूह की वार्षिक बैठक में भी शामिल होंगे। इसकी जानकारी पीएम मोदी ने खुद एक दिन पहले ट्वीट कर दी थी ।
ये भी पढ़ें ... कन्नौज जेल में कैदियों और जेल प्रशासन के बीच खूनी जंग, 2 डिप्टी जेलर गंभीर रूप से घायल
ये होंगे कार्यक्रम
-मोदी यात्रा कच्छ जिले में कांडला पोर्ट की विभिन्न परियोजनाओं के लिए आधारशिला रखे जाने के साथ शुरू होगी।
-इसके बाद वो गांधीधाम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
-शाम में पीएम मोदी भचउ में एक पंपिंग स्टेशन का उद्घाटन करेंगे।
-कच्छ क्षेत्र के लिए नर्मदा शाखा नहर पर इसका निर्माण किया गया है।
-पीएम भचउ में एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।
- प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘‘कल मैं दो दिवसीय गुजरात दौरा शुरू करूंगा, जिस दौरान मैं कच्छ और गांधीनगर में होने वाले कार्यक्रमों का हिस्सा बनूंगा।’’
आगे की स्लाइड में देखें पीएम मोदी के और ट्वीट...