TRENDING TAGS :
इजरायल के लिए रवाना हुए PM मोदी, भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम भारतीय समयानुसार करीब शाम साढ़े छह बजे इजरायल पहुचेंगे। इसके साथ ही दोनों देशों के रिश्तों में नया अध्याय जुड़ जाएगा।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायल दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। पीएम भारतीय समयानुसार करीब शाम साढ़े छह बजे इजरायल पहुचेंगे। इसके साथ ही दोनों देशों के रिश्तों में नया अध्याय जुड़ जाएगा।
पीएम मोदी के इस तीन दिवसीय इजरायल दौरे के दौरान कृषि, जल प्रबंधन, इनोवेशन और स्टार्ट-अप जैसे क्षेत्रों पर बातचीत केंद्रित हो सकती है।
ये होगा कार्यक्रम:
- प्रधानमंत्री मंगलवार की शाम तेल अवीव पहुंचने के बाद कृषि फॉर्म का दौरा करेंगे और उसके बाद वहां के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू के साथ डिनर करेंगे।
- बुधवार 5 जुलाई को दोपहर 1 बजे राष्ट्रपति के साथ बैठक के बाद दो बजे नेतान्याहू के साथ बातचीत होगी और फिर दोनों नेता साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
10 साल के मोशे से मिलेंगे PM मोदी
- इसके बाद नेतान्याहू के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इजरायली म्यूजियम का दौरा करेंगे और रात 11.30 बजे भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे।
- प्रधानमंत्री मुंबई हमले में जिंदा बचे दस दस साल के मोशे होल्त्जबर्ग से मिलेंगे।
- मोशे के माता-पिता नरीमन हाउस में आतंकी के हाथों मारे गए थे।
- तेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक, इजरायल में भारतीय मूल के लगभग 85,000 यहूदी रहते हैं।
भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित
- गुरुवार 6 जुलाई को दोपहर 2 बजे के करीब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने हाइफा जाएंगे। - इसके बाद इजरायली सीईओ के साथ उनका लंच का कार्यक्रम है।
- फिर शाम साढ़े सात बजे प्रधानमंत्री जर्मनी के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां वह जर्मनी के हैम्बर्ग में जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।