×

पीएम मोदी लाइव: किसानों से जाना फसल का हाल, किया दिक्‍कतें दूर करने का वादा

sudhanshu
Published on: 20 Jun 2018 4:00 PM IST
पीएम मोदी लाइव: किसानों से जाना फसल का हाल, किया दिक्‍कतें दूर करने का वादा
X

शाहजहांपुर: जिले के प्रगतिशील किसानों से जब पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी फसलों का हाल चाल लिया तो किसानों की खुशी का ठिकाना न रहा। बुधवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने शाहजहांपुर के किसानों की समस्‍याओं से रूबरू होने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की।

किसान बोले- हमारे लिए ये बड़ी बात

किसान फहीम उज्‍जमा खान ने बताया कि पीएम की इस पहल से वह काफी खुश हैं। ये बहुत बड़ी बात है कि प्रधानमंत्री ने किसानों से सीधी बात की है। हमारी परेशानी के बारे में हमसे पूछाहै। इस पहल से हमारे अंदर नई उर्जा आ गई है। देश मे इसका एक अलग मैसेज जाएगा।

दिक्‍कतें जल्‍द होंगी दूर

फहीम ने बताया कि कि वह एक प्रगतिशील किसान हैं। प्रधानमंत्री से जब वीडियो कांफ्रेंसिंग के लिए उनका चयन हुआ तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। प्रगतिशील किसानो को पहले से एनआईसी हाल मे बैठाया गया था। उसके बाद जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी किसानो से सीधे जुड़े तो उनकी उत्सुकता देखते ही बनती थी। ये बहुत बड़ी बात है कि देश का पीएम हम जैसे छोटे किसानो से बात कर रहा है। उन्होंने हमारे अंदर नई उर्जा भर दी है। पीएम ने हमसे हमारी फसल के बारे में पूछा। हमने उनको बताया तो उन्होंने उसमें आने वाली दिक्कतों के बारे मे भी पूछा। हमने उनको दिक्कतें बताईं तो पीएम मोदी ने उन दिक्कतों को जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।

sudhanshu

sudhanshu

Next Story