×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

PM मोदी 7 अक्टूबर को जायेंगे गुजरात, ये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम !

Gagan D Mishra
Published on: 1 Oct 2017 3:34 PM IST
PM मोदी 7 अक्टूबर को जायेंगे गुजरात, ये रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम !
X

नई दिल्ली: गुजरात चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक दल गुजराती जनता को लुभाने में जुटी हुई है। पहले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तीन दिन गुजरात में रह कर चुनाव प्रचार किया और आज बीजेपी सुप्रीमों अमित शाह गुजरात में है। अब पीएम मोदी दो दिवसीय गुजरात की यात्रा पर जाने वाले है।

पीएम मोदी अपनी दो दिनों की यात्रा में सौराष्ट्र, उत्तरी गुजरात और सेंट्रल गुजरात जायेंगे और इन जगहों पर पीएम जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री ऑफिस से गुजरात सरकार को मिले कार्यक्रम के मुताबिक प्रधानमंत्री द्वारका, राजकोट, वड़नगर और भरूच जाएंगे। इस दौरान वो सोमनाथ दर्शन के लिए भी जा सकते हैं।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, पीएम मोदी 7 अक्तूबर को कई योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। राजकोट में 2500 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट और 2600 करोड़ की लागत से बन रहे अहमदाबाद-राजकोट हाइवे विकास प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे।

अपने दूसरे दिन यात्रा के दौरान पीएम गांधी नगर में आईआईटी की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे। उसके बाद वो मेहसाणा के वड़नगर जाएंगे, जहां 500 करोड़ की लागत से बने एक सिविल अस्पताल और मेडिकल कॉलेज का उदघाटन करेंगे। रो-रो फेरी सर्विस, भदभुत बराज प्रोजेक्ट के साथ अरावली जिले के शाम लाजी में अतंरराष्ट्रीय देवी नी मोरी इंटरनेशनल बुद्धिस्ट कॉम्प्लेरक्स की आधारशिला भी रखेंगे।



\
Gagan D Mishra

Gagan D Mishra

Next Story