TRENDING TAGS :
अयोध्या में राम मंदिर पर प्राइवेट मेंबर बिल लाएंगे: राकेश सिन्हा
नई दिल्ली: अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा गरमाता ही जा रहा है। इस पर राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। इस बीच राज्य सभा में बीजेपी के सांसद राकेश सिन्हा ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए प्राइवेट मेंबर बिल लाने की बात कही है।
उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव, सीताराम येचुरी और बीएसपी सुप्रीमो मायावती समेत कई अन्य नेताओं को चुनौती भी दी है कि वे अपना रुख साफ करें। राकेश सिन्हा ने इस सिलसिले में गुरूवार को कई ट्वीट किए हैं।
क्या दूसरे दल करेंगे प्राइवेट मेंबर बिल का समर्थन:राकेश सिन्हा
राकेश सिन्हा ने ट्वीट में लिखा, 'जो लोग बीजेपी और संघ को उलाहना देते रहते हैं कि राम मंदिर की तारीख बताएं, उनसे सीधा सवाल है कि क्या वे मेरे प्राइवेट मेंबर बिल का समर्थन करेंगे? समय आ गया है दूध का दूध पानी का पानी करने का।' उन्होंने इस ट्वीट में राहुल गांधी, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, लालू प्रसाद यादव और चंद्रबाबू नायडू को भी टैग किया।
राकेश सिन्हा यहीं नहीं रुके। उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'आर्टिकल 377, जलिकट्टू और सबरीमाला पर फैसला देने में सुप्रीम कोर्ट ने कितने दिन लगाए? लेकिन दशकों से अयोध्या प्राथमिकता में नहीं है। यह हिंदू समाज के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता में है।' अगले ट्वीट में फिर उन्होंने राहुल गांधी, येचुरी और लालू को टैग करने के साथ मायावती का जिक्र करते हुए लिखा कि जो तारीख पूछते थे अब उनपर जिम्मेदारी है कि बताएं बिल का समर्थन करेंगे या नहीं?
क्या होता है प्राइवेट मेंबर बिल?
भारत की संसद में किसी भी कानून को बनाने की प्रक्रिया किसी भी सदन (लोकसभा या राज्यसभा) में बिल पेश करने से शुरू होती है। बिल को सरकार के मंत्री या किसी संसद सदस्य की तरफ से पेश किया जा सकता है। अगर सरकार के मंत्री बिल पेश करते हैं तो उसे गवर्नमेंट बिल और दूसरी स्थिति को प्राइवेट मेंबर बिल कहते हैं।
यानी संसद में सरकारी विधेयकों के अलावा सदस्यों को व्यक्तिगत विधेयक लाने का भी अधिकार है। हालांकि इन विधेयकों का कानून की शक्ल लेना पार्टी लाइन या फिर सरकार के रुख से तय होता है। लोकसभा और राज्यसभा में हर शुक्रवार को दोपहर बाद का समय निजी विधेयक (प्राइवेट मेंबर बिल) पेश करने के लिए तय है।
ये भी पढ़ें...सोमनाथ की तर्ज पर राम मंदिर के लिए कानून लाए सरकार : विहिप
ये भी पढ़ें...बीजेपी सांसद की पीएम को नसीहत- जल्द लाएं राम मंदिर निर्माण कानून, पार्टी ने झाड़ा पल्ला
ये भी पढ़ें...अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए कानून बनाया जाए : आरएसएस