TRENDING TAGS :
शास्त्री होंगे टीम इंडिया के नए कोच, जहीर को बॉलिंग तो द्रविड़ को विदेश दौरे की जिम्मेदारी
मुंबई: अनिल कुंबले के बाद अब रवि शास्त्री टीम इंडिया के नए कोच होंगे। वो श्रीलंका दौरे से टीम इंडिया के साथ बतौर कोच जुड़ेंगे और उनका कार्यकाल 2019 वर्ल्ड कप तक रहेगा। नए कोच के लिए सोमवार को सौरव गांगुली, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर की सलाहकार समिति ने पांच कैंडिडेट्स का इंटरव्यू लिया था। पांच कैंडिडेट्स में रवि शास्त्री, रिचर्ड पाइबस, टॉम मूडी, वीरेंद्र सहवाग और फिल सिमंस शामिल थे।
हालांकि सौरव गांगुली ने इंटरव्यू के बाद नाम का ऐलान यह कहकर नहीं किया था कि कप्तान कोहली से अभी इस पर विचार-विमर्श करना बाकी है, जिसके बाद नाम का ऐलान कर दिया जाएगा। कप्तान विराट कोहली की पहली पसंद रवि शास्त्री ही थे। शास्त्री ने स्काइप के जरिए लंदन से इंटरव्यू दिया था।
देर रात न्यूज एजेंसी एएनआई के हवाले से एक बार फिर शास्त्री को टीम इंडिया का हेड कोच, विदेशी दौरों पर राहुल द्रविड टीम को बैटिंग कोच और गेंदबाज जहीर खान को बॉलिंग कोच नियुक्त किए जाने की खबर आई। हालांकि बीसीसीआई के ट्विटर एकाउंट या अन्य किसी बीसीसीआई अधिकारी द्वारा इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है।
रवि शास्त्री का किक्रेट करियर
रवि शास्त्री ने क्रिकेट करियर में 80 टेस्ट और 150 वनडे मैच खेले हैं। टेस्ट में जहां उन्होंने 3,830 रन बनाए, वहीं वनडे में 3,108 रन उनके खाते में हैं। रवि शास्त्री ने टेस्ट में 11 और वनडे में 4 शतक लगाए हैं।
CoA (Committee of Administrators) के चीफ विनोद राय ने मंगलवार को बीसीसीआई को कहा कि वो शाम तक कोच के नाम की घोषणा करे। रवि शास्त्री 2014 में इंग्लैंड के टूर से लेकर मार्च 2016 में हुए टी-20 वर्ल्ड कप तक टीम इंडिया के डायरेक्टर रह चुके हैं।