TRENDING TAGS :
खुदरा महंगाई दर में भारी इजाफा, बढ़ती जा रही RBI की चिंता
दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 5.21 फीसदी पहुंच गई है। इससे पहले नवंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 4.88 फीसदी दर्ज की गई थी। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने शुक्रवार को यह आंकड़े जारी किए है।
नई दिल्ली: दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 5.21 फीसदी पहुंच गई है। इससे पहले नवंबर महीने में खुदरा महंगाई दर 4.88 फीसदी दर्ज की गई थी। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने शुक्रवार को यह आंकड़े जारी किए है।
खुदरा महंगाई में हुए इस इजाफे ने RBI की चिंता बढ़ा दी है। बता दें कि महंगाई आरबीआई के कंफर्ट ज़ोन से बाहर यानी 5 फीसदी से पार चली गई है। रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया पहले ही सरकार से महंगाई दर के आंकड़े को 4 फीसदी के करीब रखने की अपील कर चुकी है बावजूद इसके खुदरा महंगाई दर 5 फीसदी के ऊपर पहुंच गई है।
सब्जियों की महंगाई में लगी आग
- दिसंबर में सब्जियों की महंगाई दर 22.48 फीसदी से बढ़कर 29.13 फीसदी पर रही है।
- फ्यूल, बिजली की महंगाई दर में किसी कोई बदलाव नहीं हुआ है। इनकी महंगाई दर में 7.9 फीसदी पर बरकरार रही है।
- दिसंबर में कपड़ों और जूतों की महंगाई दर 4.96 फीसदी से घटकर 4.8 फीसदी रही है।
ये था पिछले महीने का हाल:
- दिसंबर महीने में खाद्य पदार्थों की महंगाई दर में तेज़ इज़ाफा हुआ है और यह इस महीने बढ़कर 4.96 फीसदी पहुंच गई है।
- बीते महीने नवंबर में यह आंकड़ा 4.35 फीसदी था।
इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन ने नवंबर में तोड़ा था पिछले 25 महीनों का रिकॉर्ड
- आईआईपी दर पिछले 25 महीनों के रिकॉर्ड को तोड़कर 8.4 फीसदी के स्तर पर पहुंच गई थी।
- इससे पहले अक्टूबर में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 2.2 फीसदी था।