×

बोले लालू-राजनीतिक लालच भ्रष्टाचार से भी ज्यादा खतरनाक

Rishi
Published on: 9 Aug 2017 7:14 PM IST
बोले लालू-राजनीतिक लालच भ्रष्टाचार से भी ज्यादा खतरनाक
X

पटना : बिहार में 20 महीने बाद नीतीश कुमार के महागठबंधन तोड़ने के कारण सत्ता से बेदखल हुए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रासद ने यहां बुधवार को कहा कि राजनीतिक लालच भ्रष्टाचार से भी ज्यादा खतरनाक है। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि असली जनता दल शरद यादव के साथ है। उन्होंने यह भी कहा, "मुझे पता चला है कि कुछ लोगों को निर्देश है कि गुरुवार (10 अगस्त) को जब शरद यादव यहां आएं, तो उन पर बोतल का पानी और अंडा चलाना है।"

नीतीश के जद (यू) को जनता दल की बी टीम बताते हुए लालू ने कहा, "जनता दल और कांग्रेस के साथ हमारा गठबंधन जारी रहेगा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा के साथ जद (यू) की बी टीम है।"

पटना में संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने नीतीश को एकबार फिर 'पलटूराम' बताते हुए कहा, "राजनीतिक लालच भ्रष्टाचार से भी ज्यादा खतरनाक है। इसी लालच में नीतीश ने चार बार पलटी मारी और दूसरे को उपदेश देते फिर रहे हैं।"

लालू ने कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश ने अब सरकारी पार्टी ज्वाइन कर ली है, जो देशभर में धोखाधड़ी की राजनीति करती है। इसका ताजा उदाहरण मंगलवार को गुजरात में हुए राज्यसभा चुनाव में देखने को मिला है, जहां अहमद पटेल को रोकने के लिए क्या-क्या नहीं किया गया।

उल्लेखनीय है कि जद (यू) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव महागठबंधन टूटने से नाराज हैं और उन्होंने जनता के बीच जाने की तैयारी कर रखी है। इसी के तहत गुरुवार को वह पटना पहुंचने वाले हैं। लालू की रैली 27 अगस्त को होगी।

Rishi

Rishi

आशीष शर्मा ऋषि वेब और न्यूज चैनल के मंझे हुए पत्रकार हैं। आशीष को 13 साल का अनुभव है। ऋषि ने टोटल टीवी से अपनी पत्रकारीय पारी की शुरुआत की। इसके बाद वे साधना टीवी, टीवी 100 जैसे टीवी संस्थानों में रहे। इसके बाद वे न्यूज़ पोर्टल पर्दाफाश, द न्यूज़ में स्टेट हेड के पद पर कार्यरत थे। निर्मल बाबा, राधे मां और गोपाल कांडा पर की गई इनकी स्टोरीज ने काफी चर्चा बटोरी। यूपी में बसपा सरकार के दौरान हुए पैकफेड, ओटी घोटाला को ब्रेक कर चुके हैं। अफ़्रीकी खूनी हीरों से जुडी बड़ी खबर भी आम आदमी के सामने लाए हैं। यूपी की जेलों में चलने वाले माफिया गिरोहों पर की गयी उनकी ख़बर को काफी सराहा गया। कापी एडिटिंग और रिपोर्टिंग में दक्ष ऋषि अपनी विशेष शैली के लिए जाने जाते हैं।

Next Story