TRENDING TAGS :
प्रद्युम्न मर्डर केस: SC ने कहा- ये देश के सभी बच्चों का मसला, नोटिस जारी
रयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रद्युम्न की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। रायन स्कूल के नॉर्दन इंडिया हेड फ्रांसिस थॉमस और स्कूल को-ऑर्डिनेटर जेइथ को अरेस्ट किया गया है।
गुरुग्राम: रयान इंटरनेशनल स्कूल में छात्र प्रद्युम्न की हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। रायन स्कूल के नॉर्दन इंडिया हेड फ्रांसिस थॉमस और स्कूल को-ऑर्डिनेटर जेइथ को अरेस्ट किया गया है। इसके साथ ही गुरुग्राम पुलिस ने सोहना रोड स्थित सदर पुलिस स्टेशन के एसएचओ अरुण कुमार को काम में चूक को लेकर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में प्रद्युम्न के पिता वरुण कुमार की याचिका पर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। वहीं प्रद्युम्न की हत्या के मामले में सरकार की कार्रवाई के बाद अब स्कूल के सीईओ रायन पिन्टो ने बॉम्बे हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत की मांग की है।
प्रद्युम्न मर्डर केस में उसके पिता वरुण कुमार की अर्जी पर सुनवाई करते हुए केंद्र, मानव संसाधन मंत्रालय, हरियाणा सरकार, सीबीएसई को नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने सभी पक्षों से तीन हफ्ते के अंदर जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा कि यह सिर्फ एक बच्चे का नहीं बल्कि देश के सभी बच्चों का मसला है। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद प्रद्युमन के पिता वरुण ठाकुर ने कहा, 'मुझे कोर्ट पर बहुत विश्वास है, इसलिए हम यहां आए थे। जिस तरह से कोर्ट ने ऐक्शन लिया है, हम खुश हैं।'
प्रद्युमन के पिता वरुण ठाकुर ने इस मामले की जांच सीबीआई या विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने की मांग को लेकर सोमवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था। उनकी याचिका अर्जी जस्टिस चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की पीठ के समक्ष सुनवाई के लिए आई। इस पीठ में चीफ जस्टिस के अलावा जस्टिस एएम. खानविलकर और जस्टिस डीवाई. चन्द्रचूड भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें ... प्रद्युम्न हत्याकांड: 7 दिन में चार्जशीट, CM बोले- सख्त कार्रवाई होगी
क्या कहा प्रद्युमन के पिता के वकील ने?
-सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर कहा कि याचिका में कई पक्षों को पार्टी बनाया गया है।
-जिसमें केंद्र, हरियाणा सरकार और सीबीएसई शामिल हैं।
-उन्होंने कहा कि कोर्ट ने सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी किया है।
-कोर्ट ने सभी से तीन हफ्ते के अंदर जवाब दाखिल करने को कहा है।
-न्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह नोटिस एक ही स्कूल तक सीमित नहीं है।
-देश के सभी स्कूलों को लेकर यह नोटिस जारी किया गया है।
-उन्होंने कहा कि याचिका में उनकी ओर से मांग की गई थी कि स्कूलों को बच्चों की सुरक्षा के बारे में एक गाइडलाइंस जारी की जाए।
-इसके साथ ही प्रद्युमन की हत्या की जांच के लिए आयोग के गठन की मांग की गई है, जिससे जिम्मेदारी फिक्स हो सके।
-उन्होंने कहा कि कोर्ट से मामले की सीबीआई जांच भी कराने की मांग की गई है।
प्रद्युमन के पिता वरुण का कहना है कि स्कूल में सिक्युरिटी में खामी की वजह से उनके बेटे की हत्या हुई। वहीं प्रद्युम्न की मां ने चेतावनी दी है कि यदि असली गुनहगार नहीं पकड़े गए तो वह आत्मदाह कर लेंगी।
इस मामले में हरियाणा के सीएम ने मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि सरकार इस केस की सीबीआई जांच को तैयार है। प्रद्युम्न के पिता वरुण ठाकुर को फोन कर सीएम ने कहा कि परिवार जिस तरह की जांच चाहे, सरकार उसी तरह कराएगी।
वहीं बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने प्रद्युम्न मर्डर केस में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से फोन पर बात की है। नीतीश ने मीडिया से कहा कि मेरी खट्टर से बात हुई है। मैंने उनसे गुजारिश की है कि आप प्रदुम्न के पैरंट्स से फोन पर बात कीजिए। साथ ही उनके घर जाकर भी मिलिए। इससे उस बच्चे की फैमिली को ताकत मिलेगी। ऐसा लगेगा कि कोई उनके साथ है। उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया है कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि रयान इंटरनेशनल स्कूल में 8 सितंबर को 7 साल के प्रद्युम्न की बेरहमी से हत्या कर दी गई थिओ। बच्चे का शव स्कूल के टॉयलेट में मिला था। प्रद्युम्न सेकंड क्लास का स्टूडेंट था। पुलिस ने इस मामले में बस कंडक्टर को अरेस्ट किया है।
हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम बिलास शर्मा ने बताया कि स्कूल के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर छात्र प्रघुम्न के परिजन जांच से संतुष्ट नहीं होंगे तो हरियाणा सरकार मामले की सीबीआई जांच कराने पर विचार कर सकती है।
यह भी बढें ... प्रद्युम्न हत्याकांड: लाचार मां ने बयां किया दर्द, बोलीं- मेरा बाबू वापस दो
इस बीच अभिभावकों के आक्रोश के मद्देनजर रायन ग्रुप के चारों स्कूलों को आज बंद रखा गया है। स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ लोगों के उमड़ रहे गुस्से को देखते हुए कई अभिभावकों ने रायन ग्रुप के गुरुग्राम स्थित सभी स्कूलों में छुट्टी की मांग की थी। इस पर हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने चारों रायन स्कूलों में सोमवार के अवकाश की घोषणा की। अभिभावकों के प्रदर्शन को देखते हुए भोंडसी स्थित रयान स्कूल में भारी तादाद में पुलिस की तैनाती की गई है।
विक्टिम के पिता वरुण कुमार
बता दें कि रयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न की हत्या से गुस्साए लोग रविवार को सड़कों पर उतर आए। स्कूल में तोड़फोड़ की और पास की ही एक शराब की दुकान में आग लगा दी थी। इस पर पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया। प्रदर्शन में कई अभिभावक भी शामिल थे।
यह भी बढें ... #Ryan School Murder : स्कूल प्रबंधन, मालिक पर मामला दर्ज
विक्टिम के पिता वरुण कुमार ने कहा कि स्कूल मैनेजमेंट के खिलाफ अभी तक जो बहुत सारे लिंक्स मुझे दिख रहे हैं, वो जांच टीम को क्यों नहीं दिख रहे या जानबूझकर अनदेखा किया जा रहा है। इस मामले में सीबीआई जांच हो और कोर्ट की निगरानी में जांच हो। उन्होंने कहा कि इस मामले में कंडक्टर को प्रोजेक्ट किया जा रहा है. इसके पीछे कोई और है जिसे छुपाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जांच सिर्फ स्कूल की लापरवाही पर हो रही है, लेकिन इस हत्या का सच सामने नहीं आया कि मेरे बच्चे की हत्या के पीछे कौन है और उसे क्यों मारा।