×

संजय मिश्रा ईडी के अंतरिम निदेशक नियुक्त

Aditya Mishra
Published on: 27 Oct 2018 5:03 PM IST
संजय मिश्रा ईडी के अंतरिम निदेशक नियुक्त
X

नई दिल्ली: सरकार ने 1984 बैच के आईआरएस अधिकारी संजय कुमार मिश्रा को तीन महीनों के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का अंतरिम निदेशक नियुक्त किया। मौजूदा निदेशक करनाल सिंह रविवार को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने अपने आदेश में कहा, "ईडी के निदेशक पद के लिए मिश्रा को तीन महीने अतिरिक्त प्रभार या फिर अगले नियमित निदेशक की नियुक्ति तक इस पद पर बने रहेंगे।"

एसीसी ने यह भी कहा कि उसने मिश्रा को वित्तीय जांच एजेंसी का प्रिंसिपल स्पेशल डायरेक्टर भी नियुक्त किया है।



मिश्रा एजेंसी में नए सृजित किए गए प्रिंसिपल स्पेशल डायरेक्टर के पद पर नियुक्त किए गए दूसरे व्यक्ति हैं। इस पद पर पहली बार 1988 बैच के आईआरएस अधिकारी सीमांचल दास को नियुक्त किया गया था।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें...लखनऊ: ईडी ने 3 ठिकानों पर की छापेमारी, महत्वपूर्ण सबूत किए सीज

ये भी पढ़ें...बाबूसिंह कुशवाहा के खिलाफ ईडी ने मनी लांड्रिग केस में दाखिल किया आरोपपत्र

ये भी पढ़ें...चोकसी ने घटिया सामानों को ऊंची कीमतों पर निर्यात किए : ईडी

Aditya Mishra

Aditya Mishra

Next Story